Indian Premier League: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके बाद अब एक भारतीय क्रिकेटर ने धोनी को लेकर बयान दिया है और कहा है कि अगर मेरी टीम हार भी जाती तो भी मुझे खुशी होती.
Trending Photos
MS Dhoni: आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रौंदकर पांचवीं बार ट्रॉफी जीती. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. अब दोनों टीमों के नाम 5-5 आईपीएल खिताब हो गए हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद एक भारतीय क्रिकेटर के बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर मेरी टीम CSK से हार भी जाती तो भी मुझे खुशी होती.
इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट और आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि एमएस धोनी को ट्रॉफी उठाते हुए देखना मेरे लिए एक भावुक पल था. उन्होंने आगे कहा कि मेरी तरह ही पूरा भारत भी यही देखना चाहता था. मुझे खुशी है कि मैंने यह खुद देखा. उन्होंने आगे कहा कि अगर आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा देती तो भी मुझे इतनी ही खुशी होती जितनी आज हो रही है. माही भाई महान हैं.
जडेजा को लेकर भी कही ये बात
चहल ने फाइनल में आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर CSK को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. उन्होंने जिस तरह अपनी वापसी की है वह वाकई गजब है. चहल ने आगे कहा कि उन्होंने जिस तरह टीम को जीत दिलाई वह दर्शाता है कि वो क्यों दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं.
आखिरी 2 गेंदों पर पलटी थी बाजी
बेहद रोमांचक रहे फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर जीत मिली. आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों की जरूरत थी. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शुरुआती चार गेंदें बेहतरीन यॉर्कर डालीं और मात्र तीन रन दिए. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे. CSK खेमे और फैंस में मायूसी छा गई थी. जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. इससे CSK की जीत की उम्मीदें वापस लौटीं. इसके बाद आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका लगाया और चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज कर ली.