बड़ी मुसीबत में नोवाक जोकोविच, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब फ्रेंच ओपन से भी होंगे बाहर
Advertisement
trendingNow11083454

बड़ी मुसीबत में नोवाक जोकोविच, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब फ्रेंच ओपन से भी होंगे बाहर

नोवाक जोकोविच को हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर कर दिया गया था. अब आने वाले समय में जोकोविच को फ्रेंच ओपन से भी बाहर किया जा सकता है. 

फोटो (file)

नई दिल्ली: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हाल ही में एक बड़ी मुसीबत में फंसे थे. कोरोना वायरस संबंधित नियमों का पालन ना करने को लेकर हाल ही में जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर कर दिया गया था. अब आने वाले समय में जोकोविच को फ्रेंच ओपन से भी बाहर किया जा सकता है. 

  1. बड़ी मुसीबत में जोकोविच
  2. फ्रेंच ओपन से भी हो सकते हैं बाहर
  3. ऑस्ट्रेलियन ओपन से कटा था पत्ता

फ्रेंच ओपन से बाहर होंगे जोकोविच 

फ्रांस अपने कोविड-19 टीकाकरण नियमों को सख्त कर रहा है जिससे नोवाक जोकोविच पर फ्रेंच ओपन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. फ्रांस में खेलों के स्थलों में प्रवेश के लिए 15 फरवरी से नियमों में और सख्ती हो जाएगी जिसमें जिसने भी कोरोना वायरस का टीकाकरण नहीं करवाया हो, उसे पिछले चार महीनों - जो मौजूदा छह महीने के विंडो से कम है - में कोविड-19 पॉजिटिव आने का सबूत देना होगा.

जोकोविच ने नहीं कराया टीकाकरण

सरकार की योजना वायरस से निपटने के लिये स्टेडियम, रेस्तरां, बार और अन्य सार्वजनिक स्थानों से उन व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने की है जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया हुआ है. जोकोविच ने टीकाकरण नहीं कराया है और कहा था कि वह दिसंबर के मध्य में कोविड-19 पॉजिटिव आए थे. छह महीने की विंडो के मौजूदा नियम में वह 22 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL: 10 में से एक भी टीम के कप्तान नहीं बन पाएंगे David Warner, सामने आई चौंकाने वाली वजह

 

जोकोविच को नहीं मिलेगी अनुमति

लेकिन अगर तब तक नया (चार महीने का) नियम लागू रहता है तो इसके अनुसार जोकोविच को अनुमति नहीं मिल पाएगी. अगर उन्हें क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में खेलना है तो उन्हें या टीकाकरण कराना होगा या फिर टूर्नामेंट शुरू होने से चार महीने के अंदर पॉजिटिव आना होगा. शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी जोकोविच पेरिस में गत चैम्पियन हैं. इस महीने के शुरू में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था और देश के कड़े कोविड-19 टीकाकरण नियमों को पूरा नहीं कर पाने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने से रोक दिया गया था.

Trending news