Paralympic 2024: भारत के लिए 2 सितंबर का दिन शानदार रहा. सोमवार को भारत के खाते गुच्छों में मेडल्स आए. पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के गोल्ड मेडल्स की संख्या 3 हो गई है. सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
Trending Photos
Paralympic 2024: भारत के लिए 2 सितंबर का दिन शानदार रहा. सोमवार को भारत के खाते गुच्छों में मेडल्स आए. यूं तो जेवलिन के मास्टर भारत के नीरज चोपड़ा को गोल्डन ब्वॉय कहा जाता है. लेकिन इस गेम में भारत को नया स्टार मिल गया है. हम बात कर रहे हैं सुमित अंतिल की जिन्होंने पैरालिंपिक के जेवलिन थ्रो में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर भारत को तीसरा गोल्ड दिला दिया. अब भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 3 हो चुकी है.
कैसा था प्रदर्शन?
सुमित ने पैरालिंपिक 2024 में F64 फाइनल में 70.59 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पैरालिंपिक भाला फेंक रिकॉर्ड को दो बार तोड़ा. इससे कुछ समय पहले ही पैरा बैडमिंटन स्टार नितेश कुमार ने पुरुष एकल SL3 पैरा बैडमिंटन फाइनल जीतकर भारत का दूसरा स्वर्ण पदक जीता था. वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं थे क्योंकि सुहास यतिराज (SL4) और तुलसीमथी मुरुगेसन (SU5) की जोड़ी ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया था.
कलेक्टर साहब भी छाए
पैरालिंपिक 2024 में कलेक्टर साहब भी छा गए. उन्होंने भारत को 13वां मेडल कलेक्टर सुहास ने दिलाया. उन्होंने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता. फाइनल मुकाबले में उन्हें फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी लुकास माजुर के हाथों 9-21, 13-21 से हार झेलनी पड़ी. जिसके चलते उनके खाते सिल्वर आया. भारत के खाते 14 मेडल. जिसमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल हैं.