चाइना ओपन विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने आज हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Trending Photos
कोवलून: चाइना ओपन विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने आज हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले सप्ताह अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने वाली रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने चीनी ताइपै की सु या चिंग को 21-10, 21-14 से जबकि साइना ने जापान की सयाका सातो को तीन गेम तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में 21-18, 9-21, 21-16 से हराया।
सिंधु का अगला मुकाबला सिंगापुर की झियाओ लियांग से जबकि चोट से उबरकर वापसी करने वाली पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का हांगकांग की चियांग नगान यी से होगा।
पुरूष एकल में अजय जयराम ने चीन के हुआंग यूक्सियांग को 21-18 21-19 से जबकि राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने जापान के काजुमासा सकाई को 19-21 21-15 21-11 से पराजित किया।
जयराम अब स्थानीय खिलाड़ी एनजी का लोंग एंगुस से और समीर मलेशिया के क्वालीफायर चोंग वेई फेंग से भिड़ेंगे। फेंग ने भारत के ही एच एस प्रणय को 15-21, 21-11, 21-15 से हराया।