महिला क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को अगले कॉमनवेल्थ गेम्स के खेलों की लिस्ट में शामिल किया गया है.
Trending Photos
बर्मिंघम: तीन साल बाद इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पदकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. इन खेलों में निशानेबाजी ( Shooting) शामिल नहीं होगी, जिसमें भारत हमेशा पदक जीतता है. एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शूटिंग में सात स्वर्ण समेत इस खेल में 16 पदक जीते थे. साल 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होंगे.
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (Commonwealth Games Federation) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में महिला क्रिकेट, बीच वॉलीबॉल और पैरा टेबल टेनिस को बर्मिंघम में 2022 में होने वाले खेलों में शामिल करने को मंजूरी दे दी. इस पर सीजीएफ के 51 प्रतिशत सदस्यों की मंजूरी मिलना जरूरी है.
बर्मिंघम 2022 के सीईओ इयान रीड ने कहा, ‘हमने काफी समीक्षा के बाद महिला क्रिकेट, बीच वालीबाल और पैरा टेबल टेनिस को शामिल करने का सुझाव दिया.’ पिछले साल भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा था कि निशानेबाजी को हटाए जाने पर भारत को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करना चाहिए.