Sikh Player Controversy: सिख फुटबॉलर का पटका उतरवाने पर अड़ा रेफरी, गुस्से में पूरी टीम ने मैच खेलने से कर दिया इनकार
Sikh Footballer Controversy: टीम हमेशा खिलाड़ियों से मिलकर बनती है. टीम का कोई भी सदस्य अगर दिक्कत-परेशानी में होता है तो साथी खिलाड़ी संग में खड़े नजर आते हैं. यही टीम के मायने होते हैं. इसी को चरितार्थ किया एक फुटबॉल मैच के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने, जब सिख फुटबॉलर से उसका पटका उतारने को कहा गया.
Trending Photos

Spain Footballer Patka Controversy: कोई भी टीम खिलाड़ियों से मिलकर बनती है. कोई खिलाड़ी अगर परेशानी में हो तो टीम साथ खड़ी होती है. ऐसा ही देखने को मिला एक फुटबॉल मैच में. उस मुकाबले के दौरान एक सिख फुटबॉलर से पटका उतरवाने की कोशिश की गई. रेफरी ऐसा करने के लिए अड़ गया जिससे विवाद बढ़ गया. बाद में पूरी टीम उस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतर आई.