'कंडोम की मदद से जीता ओलंपिक मेडल', इस महिला एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow1953368

'कंडोम की मदद से जीता ओलंपिक मेडल', इस महिला एथलीट का चौंकाने वाला खुलासा

Tokyo Olympics 2020: जेसिका फॉक्स के मुताबिक उन्होंने कंडोम की मदद से ओलंपिक मेडल जीता था. जेसिका फॉक्स की बात करें तो वह जापान में जारी टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

Australian canoeist Jessica Fox

टोक्यो: ऑस्ट्रेलिया के लिए ओलंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कारनामा कर चुकीं एथलीट जेसिका फॉक्स ने अपनी सफलता का हैरान कर देने वाला राज बताया है. जेसिका फॉक्स के मुताबिक उन्होंने कंडोम की मदद से ओलंपिक मेडल जीता था. जेसिका फॉक्स की बात करें तो वह जापान में जारी टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

  1. मेडल जीतने के लिए किया कंडोम का इस्तेमाल 
  2. वायरल हो रहा वीडियो
  3. फॉक्स का ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड शानदार 

मेडल जीतने के लिए किया कंडोम का इस्तेमाल 

जेसिका फॉक्स कैनो स्लेलम में इस्तेमाल होने वाले कायक बोट (कश्ती) को ठीक करने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करती हैं. जेसिका फॉक्स ने बताया कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग शायद नहीं जानते होंगे कि एक कॉन्डम को कायक बोट्स को रिपेयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.'

वायरल हो रहा वीडियो 

जेसिका फॉक्स ने बताया कि ये कार्बन को काफी स्मूद फिनिश देता है. फॉक्स का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है और इस घटना के बाद वे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं. 27 साल की फॉक्स सिडनी से ताल्लुक रखती हैं और वे  टोक्यो ओलंपिक के कैनोन स्लेलम इवेंट में 106.73 टाइम के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

fallback

फॉक्स का ओलंपिक खेलों में रिकॉर्ड शानदार 

फॉक्स इस ओलंपिक्स में गोल्ड की उम्मीद लगा रही थी. यही कारण है कि वे इस इवेंट के खत्म होने के बाद काफी ज्यादा निराश नजर आई थीं. हालांकि उनका एक इवेंट अभी बचा हुआ है. हालांकि वे इस रेस में वे फास्टेस्ट थीं, लेकिन टाइम पेनल्टी के चलते उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.  गौरतलब है कि फॉक्स तीन बार की कैनोन स्लेलम K1 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2012 में लंदन ओलंपिक्स में सिल्वर पदक हासिल किया था.  इसके अलावा वे साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही थीं.

Trending news