US Open में नडाल का कमाल जारी, एकतरफा जीत के साथ चौथे दौर में प्रवेश
Advertisement
trendingNow11334697

US Open में नडाल का कमाल जारी, एकतरफा जीत के साथ चौथे दौर में प्रवेश

US Open: राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6-0, 6-1, 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. नडाल के पास इस साल अपना 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने का अच्छा चांस है. 

 

फोटो (File)

US Open: राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में फ्रांस के रिचर्ड गास्केत को 6-0, 6-1, 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल को दूसरे दौर में मिली जीत के दौरान उनका ही रैकेट नाक पर लग जाने से चोट आई थी.

नडाल का शानदार प्रदर्शन

चार बार के चैम्पियन और 22 ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने कहा कि अब उनकी चोट ठीक है. अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगा. वहीं आंद्रेइ रूबलेव ने चार घंटे से अधिक चले मैच में दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को 6-4, 2-6, 7-6, 6-4 से हराया. अब उनका सामना सातवीं रैंकिंग वाले कैमरन नॉरी से होगा.

कार्लोस अलकारेज भी दूसरे दौरे में

कार्लोस अलकारेज लगातार दूसरे अमेरिकी ओपन में चौथे दौर में पहुंचने वाले पीट सम्प्रास के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. सम्प्रास ने 1989 और 1990 में यह कमाल किया था. 19 वर्ष के अलकारेज ने जेंसन ब्रूक्सबी को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया. अब उनका सामना मारिन सिलिच और डेनियल इवांस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

ये खिलाड़ी भी अगले दौरे में

महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने क्वालीफायर युआन यूइ को 6-2, 6-7, 6-0 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया. वहीं पेत्रा क्वितोवा ने गारबाइन मुगुरूजा को 5-7, 6-3, 7-6 से हराया.

Trending news