Satender Malik: पहलवान ने रेफरी को जड़ दिया थप्पड़, WFI ने लगाया लाइफटाइम बैन
Advertisement
trendingNow11187754

Satender Malik: पहलवान ने रेफरी को जड़ दिया थप्पड़, WFI ने लगाया लाइफटाइम बैन

WFI Ban Satender Malik: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम के ट्रायल्स के दौरान एक पहलवान ने रैफरी को थप्पड़ जड़ दिया. WFI ने इस खिलाड़ी पर लाइफटाइम बैन लगा दिया है.

IPL Photos

WFI Ban Satender Malik: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम के ट्रायल्स के दौरान एक पहलवान द्वारा रैफरी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. नई दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम के ट्रायल्स का आयोजन कराया था. ट्रायल के दौरान 125 किग्रा हारने के बाद वायुसेना के एक पहलवान ने रेफरी पर हमला कर दिया. भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस मामले में खिलाड़ी पर लाइफटाइम बैन लगा दिया है. 

इस पहलवान ने किया हमला

वायुसेना (Indian Air Force) के पहलवान सतेंदर मलिक (Satender Malik) ने ट्रायल के दौरान 125 किग्रा फाइनल हारने के रेफरी पर हमला कर दिया. इस मैच में जगबीर सिंह रेफरी थे. मैच हारने के बाद पहलवान सतेंदर मलिक (Satender Malik) रेफरी के साथ मारपीट करने लगे और थप्पड़ भी जड़ दिया. इस घटना के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने सतेंदर मलिक (Satender Malik) पर लाइफटाइम बैन लगा दिया है.

टेक-डाउन पर हुआ बवाल

125 किग्रा का फाइनल मैच सतेंदर मलिक (Satender Malik) और मोहित के बीच खेला जा रहा था. सतेंदर मलिक मैच खत्म होने से 18 सेकंड पहले 3-0 से आगे थे, तभी मोहित ने उसे टेक-डाउन करने के बाद मैट से बाहर धकेल दिया. पहलवान मोहित को टेक-डाउन के 2 प्वाइंट नहीं दिए गए, जिसके बाद मोहित ने फैसले को चुनौती दी. टीवी रिप्ले के बाद रेफरी जगबीर सिंह ने मोहित को तीन प्वाइंट देने का फैसला सुनाया.

रेफरी को जड़ा थप्पड़

ये मैच खत्म होने के बाद 3-3 के स्कोर पर बराबर रहा. मैच में आखिरी प्वाइंट पहलवान मोहित के थे, इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया. मैच का फैसला आने के बाद पहलवान सतेंदर मलिक (Satender Malik) अपना आपा खो बैठे और वे पहलवान रवि दहिया और अमन के बीच खेले जा रहे मैच के मैट पर चले गए जहां जगबीर भी मौजूद थे. सतेंदर मलिक मैट पर पहुंचने के बाद रेफरी जगबीर सिंह के साथ मारपीट करने लगे, गाली दी और फिर थप्पड़ जड़ दिया. ये घटना  इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में घटी. 

Trending news