Advertisement

China Drone Technology

alt
China Drone Swarm Tech: चीनी रिसर्चर्स ने एक अनूठा कॉम्बेट ड्रोन बनाया है. यह दिखने में तो आम ड्रोन जैसा है लेकिन जरूरत पड़ने पर असली रंग दिखाता है. एक ड्रोन के भीतर से  दो, तीन यहां तक कि छह-छह ड्रोन बाहर निकलते हैं. हर ड्रोन अलग दिशा में मौजूद टारगेट पर नजर रखने से लेकर हमला तक कर सकता है. युद्ध के मैदान में ऐसी ड्रोन तकनीक से खासी तबाही मच सकती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हर ड्रोन में एक प्रोपेलर लगा है. चीन की नानजिंग यूनिवर्सिटी में इन स्‍पेशल ड्रोन्‍स पर टेस्टिंग चल रही है. अगर यह तकनीक कारगर साबित हुई तो युद्ध में दुश्मन के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. समझिए, कैसे नई ड्रोन तकनीक के सहारे चीन अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में लगा है. 
Mar 21,2024, 13:36 PM IST

Trending news