Advertisement

DGP Umesh Mishra

alt
Rajasthan Police : नए साल (Happy New Year 2023) में राजस्थान पुलिसकर्मियों (Rajasthan News )के लिए अच्छी खबर है. नए साल में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश का तोहफा मिल सकता है. बता दें कि DGP उमेश मिश्रा ने ली क्राइम मीटिंग में रेंज IG और SP को निर्देश दिए. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हर जिले में 1 थाने को चुनने के लिए. अगले 3-4 दिन में जिला SP जिले के एक थाने को चुनेंगे. जिले में एक थाने में साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा. इसके पहले थाने में नफरी की कमी को पूरा करना होगा. 14 जनवरी से साप्ताहिक अवकाश शुरू होगा. पायलट प्रोजेक्ट में साप्ताहिक अवकाश की प्रक्रिया सफल रहने पर जिले के शेष थानों में भी साप्ताहिक अवकाश शुरू होगा. अगले महीने की अपराध बैठक में वीक ऑफ प्रोजेक्ट की समीक्षा होगी .
Dec 27,2022, 22:28 PM IST

Trending news