Hungary News

alt
पश्चिमी यूरोप में एक बेहतर जीवन की तलाश में जा रहे हजारों प्रवासी कोहरे और ठंडे मौसम के बीच बाल्कन में फंसे हुए हैं और उनमें तनाव पैदा हो रहा है। हंगरी की ओर से क्रोएशिया से लगने वाली सीमा को बंद करने के एक दिन बाद इन लोगों को अपेक्षाकृत रूप से धीमे मार्ग की ओर भेज दिया गया था, जो कि स्लोवेनिया से होकर गुजरता है। स्लोवेनिया ने कहा है कि वह एक दिन में सिर्फ 2500 लोगों को ही प्रवेश देगा। इस तरह मध्यपूर्व, एशिया और अफ्रीका से अपने देशों को छोड़कर आने वाले लोग रास्ते में फंस रहे हैं। शनिवार को 6000 से ज्यादा लोग क्रोएशिया पहुंचे थे लेकिन इनमें से अधिकतर लोग रविवार को देश में और पड़ोसी सर्बिया में फंसे थे। हजारों लोगों का आना जारी है।
Oct 19,2015, 10:38 AM IST

Trending news