Advertisement

INS Kolkata

alt
Mar 24,2024, 11:51 AM IST
alt
Indian Navy War Ships: अरब सागर होते हुए भारत आने वाले कार्गो शिप्स की सिक्योरिटी के लिए इंडियन नेवी (Indian Navy) ने कमर कर ली है. यमन के हूती विद्रोही या कोई और भारत आ रहे जहाजों पर हमला ना कर पाए, इसके लिए इंडियन नेवी ने 5 ताकतवर वॉरशिप अरब सागर में उतार दिए हैं. ये युद्धपोत लाल सागर से अरब सागर होते हुए भारत आने वाले 3200 किलोमीटर के रूट को सेफ रखेंगे. अगर कोई हिमाकत करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. पाताल तक खोज के मारा जाएगा. हाल में यमनी हूतियों ने भारत आने वाले जहाज पर ड्रोन हमला किया था, उसके बाद ये कदम उठाया गया है. जान लें कि इसी रास्ते से भारत का 75 फीसदी कच्चा तेल आता है. आइए सुरक्षा में तैनात किए गए भारत के युद्धपोतों की ताकत के बारे में जानते हैं.
Dec 29,2023, 10:26 AM IST

Trending news