Advertisement

Liver healthy food

alt
Drinks for Fatty Liver: लिवर हमारी बॉडी का बेहद जरूरी ह‍िस्‍सा है और ये 500 से ज्यादा काम करता है. खाने को पचाने से लेकर गंदगी को बाहर न‍िकालने तक ल‍िवर कई अहम काम करता है. इसल‍िए अगर ल‍िवर में खराबी आ जाए तो शरीर सुस्‍त और रोगी बन जाता है. अगर ये कहें क‍ि हमारी बॉडी को चलाते रहने में ल‍िवर ही सबसे बड़ा रोल प्‍ले करता है, तो ये गलत नहीं होगा. लेक‍िन हैरा करने वाली बात ये क‍ि दुन‍िया में हर 5 में से एक व्‍यक्‍त‍ि फैटी ल‍िवर का श‍िकार है. यहां तक क‍ि भारत का हर 3 में से एक 1 व्‍यक्‍त‍ि का ल‍िवर फैटी हो गया है. ये आंकड़ा बढ़ रहा है और तेजी से बच्‍चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. आइये जानते हैं क‍ि आप घरेलू उपायों के जर‍िये फैटी ल‍िवर से छुटकारा कैसे पा सकते हैं.     
Aug 14,2024, 13:05 PM IST

Trending news