Advertisement

Moon today

alt
Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: आज करवा चौथ का पावन पर्व है. शादीशुदा जोड़ों के लिए करवा चौथे का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंब उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है और रात को चांद देखकर समाप्त होता है. पूजा के लिए शाम के समय एक मिट्टी की वेदी पर देवी-देवताओं की स्थापना की जाती है. चांद निकलने से पहले थाली में धूप, दीप, चंदन, रोली, सिंदूर, घी का दीया रखकर पूजा की जाती है. इस दिन महिलाएं करवा चौथ की व्रत कथा सुनती हैं. इसके बाद चांद निकलने पर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं, पूजा करती हैं और पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.
Oct 13,2022, 21:15 PM IST

Trending news