Advertisement

Qubool Hai

alt
नई दिल्ली: फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल्स का जुड़ाव देखा जाना आम बात है. रोज प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल्स दर्शकों के दिलो-दिमाग पर ज्यादा प्रभाव डालते हैं. टीवी की दुनिया की कई एक्ट्रेसेस की फैन्स के बीच जबरदस्त दीवानगी है. स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' से फेमस हुई इशीता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी. चाहे वो बिग बॉस 15 की वीनर या नागिन 6 की तेजस्वी प्रकाश हो या फिर 'दीया और बाती हम' फेम दिपिका सिंह हों. इनकी फैन फॉलोइंग बॉलीवुड को टक्कर देती है. फैंस इनपर जमकर प्यार भी बरसाते हैं. बता दें कि ये एक्ट्रेसेस एक्टिंग की दुनिया में उचाईयों को छू रहीं हैं, उसी तरह से इन एक्ट्रेसेस ने पढ़ाई में भी नाम अच्छा प्रदर्शन करके आईं हैं. ये एक्ट्रेसेस हाईली एजुकेटेड हैं.
Aug 23,2022, 21:55 PM IST

Trending news