Advertisement

Work-life balance

alt
Chinese girl Tan works in cemetery: आज की युवा पीढ़ी अपने वर्किंग प्रोफेशन (Proffesion) का चुनाव सोच-समझकर करती है. दरअसल करियर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छी सैलरी के साथ वर्क सेटिस्फैक्शन भी जिंदगी में बहुत मायने रखता है. हर कोई चाहता है कि अच्छी जॉब और सैलरी मिले, लेकिन अक्सर ग्रेजुएशन के बाद नहीं बल्कि मास्टर्स पूरा करने के बाद ही अच्छी ग्रोथ और हाई सैलरी वाली नौकरी मिलती है. इस बीच चीन की एक लड़की अपने प्रोफेशन को लेकर सुर्खियों में है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्क लाइफ बैलेंस (Work-Life Balance) सीखने के लिए वो एक कब्रिस्तान (Cemetery) में काम कर रही है. इस युवा प्रोफेशनल का नाम 'तान' है और उसके इस फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है.
Nov 24,2022, 13:28 PM IST

Trending news