Apple HomePod Mini में छिपा है Secret Feature, बेहद कम लोगों को है इसकी जानकारी
Advertisement
trendingNow1871824

Apple HomePod Mini में छिपा है Secret Feature, बेहद कम लोगों को है इसकी जानकारी

ये पहली बार नहीं है जब Apple के किसी गैजेट में सीक्रेट फीचर मिला है. Apple के ज्यादातर iPhones में भी सीक्रेट फीचर्स की जानकारी सामने आती रहती है. हाल ही में रिलीज हुए iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में पता चला है कि iPhones के पीछे एक खास सेंसर मौजूद है जो शॉर्ट- कट का काम कर सकता है. 

Apple HomePod Mini में छिपा है Secret Feature, बेहद कम लोगों को है इसकी जानकारी

नई दिल्ली: टेक कंपनी Apple अपने iPhone और दूसरे सभी गैजेट्स में कई फीचर्स देती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सालों बीतने के बाद भी लोगों के इन सीक्रेट फीचर्स का पता नहीं चलता है. अभी हाल ही में खबर आई है कि Apple के HomePod Mini में एक ऐसा फीचर है जो लोगों को अभी तक पता नहीं है. आइए जानते हैं इस सीक्रेट फीचर के बारे में...

  1. Apple HomePod Mini में है सीक्रेट फीचर
  2. सालभर से लोग हैं अनजान
  3. जानें क्या है इसका फायदा

Apple HomePod Mini का सीक्रेट फीचर

टेक साइट Pocket-lint के मुताबिक Apple HomePod Mini में Temperature और Humidity मापने वाला सेंसर मौजूद है. लेकिन लॉन्च हुए सालभर बीत जाने के बावजूद यूजर्स को इस सीक्रेट फीचर के बारे में पता नहीं था. 

जानकारी के मुताबिक इस स्मार्ट स्पीकर के अंदर 1.5mm x 1.5mm HDC2010 का ह्यूमिडिटी (Humidity) और तापमान (Temperature) मापने वाला Digital Sensor मौजूद है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सीक्रेट सेंसर को कमरे के तापमान के हिसाब से वाई-फाई से जुड़े पंखें चलाने के लिए किया जा सकता है. 

जानकारों कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब Apple के किसी गैजेट में सीक्रेट फीचर मिला है. Apple के ज्यादातर iPhones में भी सीक्रेट फीचर्स की जानकारी सामने आती रहती है. हाल ही में रिलीज हुए iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में पता चला है कि iPhones के पीछे एक खास सेंसर मौजूद है जो शॉर्ट- कट का काम कर सकता है. इसके अलावा पहली बार ये पता चला है कि हर iPhone में एक सीक्रेट बैक बटन भी है जिससे कई अहम काम किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चार महीने मुफ्त में उठाएं फायदा, फोन और ब्रॉडबैंड का नहीं देना होगा कोई पैसा

हाल ही में बंद हो चुका है पुराना स्मार्ट स्पीकर

बताते चलें कि Apple ने HomePod का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. बचे हुए स्टॉक को फिलहाल ऑनलाइन और रिटेल के जरिए बेचा जा रहा है. कंपनी ने HomePod को अब नहीं बनाने का फैसला किया है. पिछले साल Apple ने Homepod mini लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि ज्यादातर यूजर्स को Homepod mini ज्यादा पसंद आ रहा है. Homepod mini की कीमत भी पुराने HomePod से कम है. यही कारण है कि अब भविष्य में कंपनी सिर्फ Homepod mini को ही बेचने पर ज्यादा फोकस करेगी.

Trending news