Apple Announcements: एप्पल के प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में Apple ने एक इवेंट किया, जिसमे उन्होंने नए iPads पेश किए. इसके साथ ही एप्पल ने कुछ नई घोषणाएं भी की. आइए आपको इन्हीं घोषणाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Apple दुनिया की जानी-मानी कंपनी है. इसके प्रोडक्ट्स जैसे आईफोन और आईपैड्स को खूब पसंद किया जाता है. ज्यादातर लोगों को आईफोन पसंद होते हैं. हाल ही में Apple ने एक इवेंट किया, जिसमे उन्होंने नए iPads पेश किए. इतना ही नहीं एप्पल से इस इवेंट में नई एक्सेसरीज और अपडेटेड सॉफ्टवेयर भी दिखाए. इसके साथ ही एप्पल ने कुछ नई घोषणाएं भी की. आइए आपको इन्हीं घोषणाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं.
बड़ा आईपैड एयर
आइपैड एयर अब दो साइज में आएगा - एक 11 इंच में और दूसरा 13 इंच में. बड़े साइज के साथ इसमें पहले वाली M1 चिप की जगह ज्यादा तेज M2 चिप लगी है. 11 इंच वाले आईपैड की कीमत 59900 रुपये और 13 इंच वाले आईपैड की कीमत 79900 रुपये से शुरू होती है. दोनों ही मॉडल में 128GB स्टोरेज में आते हैं. साथ ही दोनों ही मॉडल में 512GB और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है.
नया आईपैड प्रो
आइपैड प्रो में अब पहले से ज्यादा साफ और सुंदर OLED डिस्प्ले है. साथ ही यह पहले से पतला भी हो गया है - 11 इंच वाला सिर्फ 5.3mm और 13 इंच वाला सिर्फ 5.1mm में आता है. इसके साथ ही इसमें तेज M4 चिप लगी है. इसकी कीमत 11 इंच वाले के लिए 99900 रुपये और 13 इंच वाले के लिए 1,29900 रुपये से शुरू होती है.
नई M4 चिप
Apple ने इस इवेंट में नई M4 चिप भी दिखाई. यह चिप पहली वाली M2 चिप से 50% ज्यादा फास्ट है.
नया Apple Pencil Pro
Apple Pencil अब थोड़ा और स्मार्ट हो गया है. अब आप इसे दबाकर एक नया मेन्यू खोल सकते हैं. इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये है.
नया मैजिक कीबोर्ड
Apple ने Magic Keyboard को भी अपडेट किया है. अब इसमें एल्युमिनियम का पाम रेस्ट, बड़ा ट्रैकपैड और फंक्शन रो है. इसकी कीमत 11 इंच वाले वर्जन के लिए करीब 29900 रुपये और 13 इंच वाले वर्जन के लिए करीब 34900 रुपये है.
आईपैड हुआ सस्ता
नए iPad Air और iPad Pro की लॉन्च के साथ Apple ने अपने बेसिक 10th-generation iPad की कीमत घटाकर करीब 34900 रुपये कर दी है.
नया Final Cut Camera ऐप
Apple ने अपने वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Final Cut Pro के लिए एक नया ऐप Final Cut Camera भी दिखाया है. साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर Logic Pro में भी कुछ अपडेट किए हैं.