पत्नी ने एनिवर्सरी पर गिफ्ट की Apple Watch, बची 58 साल के युवक की जान
Advertisement
trendingNow1843677

पत्नी ने एनिवर्सरी पर गिफ्ट की Apple Watch, बची 58 साल के युवक की जान

58 साल के बॉब को उनकी पत्नी ने शादी की 17वीं सालगिरह पर गिफ्ट में एपल वॉच  (Apple Watch) दिया. वॉच की मदद से बॉब के दिल की बीमारी का पता लगा और उनकी जान बच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भागदौड़ भरी लाइफ में गैजेट्स अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं और कई मुश्किलों को आसान बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गैजेट्स की अब लोगों की जान भी बचाने में मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है, जिसमें एपल वॉच (Apple Watch) ने 58 साल के युवक की जान बचाई है.

  1. 17वीं सालगिरह पर पत्नी ने गिफ्ट में एपल वॉच दिया
  2. एपल वॉच ने 58 साल के युवक की जान बचाई
  3. वॉच से दिल की बीमारी का पता लगा

पत्नी ने गिफ्ट में दी थी एपल वॉच

58 साल के बॉब को उनकी पत्नी ने शादी की 17वीं सालगिरह पर गिफ्ट में एपल वॉच  (Apple Watch) दिया. वॉच की मदद से बॉब के दिल की बीमारी का पता लगा और उनकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें- Valentines Day Gift Idea: पार्टनर को बनाना है फिट तो गिफ्ट करें ये स्मार्टवॉच, कीमत 3000 रुपये से कम

कैसे हुआ बीमारी का खुलासा

दरअसल, पत्नी से एपल वॉच गिफ्ट मिलने के बाद बॉब ने जब इसे यूज करना शुरू किया तो हार्ट रेट ऐप में रीडिंग ऊपर जाने लगे. जहां धड़कने 120 प्रति मिनट से धड़क रहीं थीं तो वहीं रेस्टिंग रेट 60 बीपीएम से नीचे था. हार्ट रेट को बढ़ता देख बॉब और उनकी पत्नी को चिंता होने लगी, जिसके बाद वो सीधे डॉक्टर के पास गए.

लाइव टीवी

बॉब को है ये बीमारी

डॉक्टर ने बताया कि बॉब को arrhythmia नाम की बीमारी है, जिससे उनकी हार्टबीट लगातार ऊपर नीचे हो रही है. डॉक्टर के अनुसार, ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन हार्ट बीट ऊपर-नीचे होने से हार्ट अटैक आ सकता है.

बॉब को है हार्ट अटैक का खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, बॉब ने पिछले साल ही हार्ट सर्जरी करवाई थी और फिलहाल वो बिल्कुल ठीक है, लेकिन इस तरह हार्ट रेट ऊपर-नीचे होना उनके लिए खतरा था. एपल वॉच की मदद से बॉब को जब ये पता चला कि उनके हार्ट के साथ ऐसा हो रहा है तो उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी को इस गिफ्ट के लिए शुक्रिया अदा किया.

Trending news