Trending Photos
नई दिल्ली: भागदौड़ भरी लाइफ में गैजेट्स अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं और कई मुश्किलों को आसान बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गैजेट्स की अब लोगों की जान भी बचाने में मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है, जिसमें एपल वॉच (Apple Watch) ने 58 साल के युवक की जान बचाई है.
58 साल के बॉब को उनकी पत्नी ने शादी की 17वीं सालगिरह पर गिफ्ट में एपल वॉच (Apple Watch) दिया. वॉच की मदद से बॉब के दिल की बीमारी का पता लगा और उनकी जान बच गई.
दरअसल, पत्नी से एपल वॉच गिफ्ट मिलने के बाद बॉब ने जब इसे यूज करना शुरू किया तो हार्ट रेट ऐप में रीडिंग ऊपर जाने लगे. जहां धड़कने 120 प्रति मिनट से धड़क रहीं थीं तो वहीं रेस्टिंग रेट 60 बीपीएम से नीचे था. हार्ट रेट को बढ़ता देख बॉब और उनकी पत्नी को चिंता होने लगी, जिसके बाद वो सीधे डॉक्टर के पास गए.
लाइव टीवी
डॉक्टर ने बताया कि बॉब को arrhythmia नाम की बीमारी है, जिससे उनकी हार्टबीट लगातार ऊपर नीचे हो रही है. डॉक्टर के अनुसार, ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन हार्ट बीट ऊपर-नीचे होने से हार्ट अटैक आ सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, बॉब ने पिछले साल ही हार्ट सर्जरी करवाई थी और फिलहाल वो बिल्कुल ठीक है, लेकिन इस तरह हार्ट रेट ऊपर-नीचे होना उनके लिए खतरा था. एपल वॉच की मदद से बॉब को जब ये पता चला कि उनके हार्ट के साथ ऐसा हो रहा है तो उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी को इस गिफ्ट के लिए शुक्रिया अदा किया.