सस्ता हुआ Asus ZenFone Max Pro M1, यहां जानें नई कीमत
topStories1hindi485354

सस्ता हुआ Asus ZenFone Max Pro M1, यहां जानें नई कीमत

1,000 रुपये की कटौती के बाद अब आसुस मैक्स प्रो M1 भारतीय बाजार में 9,999 का मिलेगा

सस्ता हुआ Asus ZenFone Max Pro M1, यहां जानें नई कीमत

नई दिल्लीः आसुस के फोन्स बनाने वाली ताइवान कंपनी ने अपने हैंडसेट Asus zenfone Max pro M1 की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की है. 1,000 रुपये की कटौती के बाद अब आसूस जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 की बाजार में शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होगी. कंपनी ने इसे पिछले साल 2018 में अप्रैल माह में भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी ने मैक्स प्रो वन का 6GB का वेरियंट भी अगस्त 2018 में ही बाजार में पेश किया था. कटौती के बाद मैक्स प्रो के सभी वैरिएंट अपनी शुरुआती कीमतों से 1000 रुपये कम की कीमत में मिलेंगे.


लाइव टीवी

Trending news