सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में www.indiabudget.gov.in खोलें. अब यहां आपको बजट (Budget 2021) से जुड़े तमाम ऑप्शन दिखेंगे. जिस फाइल को देखना चाहते हैं उसके दाईं ओर PDF का साइन नजर आएगा. आइकन पर क्लिक करते ही फाइन डाउनलोड हो जाएगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2021 पेश कर दिया है. इस बजट में कई अहम फैसले लिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है. आज हम आपको बता रहे हैं इस पूरे केंद्रीय बजट के PDF डाउनलोड करने का तरीका (How to download Budget 2021 PDF).
सबसे पहले बता दें कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021 (Budget 2021) लिए Union Budget Mobile App लॉन्च किया है. भारत सरकार के इस ऐप को आप गूगल ऐप स्टोर (Google App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से बजट का PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें. अब इसमें जो फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं उसके PDF ऑप्शन को सेलेक्ट करें. फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी. बताते चलें कि आप बजट 2021 में वित्त मंत्री का बजट भाषण, Annual Financial Statment, Demand for Grants, फाइनेंस बिल (Finance Bill) और बजट के मुख्य बिंदुओं को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अब मरे हुए लोगों से भी कर पाएंगे Chatting, सुनने में अजीब लगे लेकिन ये हकीकत होने जा रहा है
सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में www.indiabudget.gov.in खोलें. अब यहां आपको बजट से जुड़े तमाम ऑप्शन दिखेंगे. जिस फाइल को देखना चाहते हैं उसके दाईं ओर PDF का साइन नजर आएगा. आइकन पर क्लिक करते ही फाइन डाउनलोड हो जाएगी.
Budget 2021 के मुख्य बिंदु