Smartphone की कीमत में मिल रहे 6 हाई-क्वॉलिटी वॉकी-टॉकी, बिना सिम कार्ड और नेटवर्क के होती है बात-चीत
Advertisement
trendingNow11474915

Smartphone की कीमत में मिल रहे 6 हाई-क्वॉलिटी वॉकी-टॉकी, बिना सिम कार्ड और नेटवर्क के होती है बात-चीत

Walky Talkie: अगर आपका कोई छोटा-मोटा बिजनेस है या फिर आपका घर बड़ा है और इसमें कई फ्लोर हैं तो आज हम आपके लिए एक तगड़ा डिवाइस लेकर आए हैं जो आपके बड़े काम आएगा. 

 

Photo Credit: Amazon.in

Talking Device: Walky Talkie का इस्तेमाल करते हुए आपने पुलिस और सेना के जवानों को जरूर देखा होगा, इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बड़े होटल्स में भी इनका इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनकी रीच काफी अच्छी रहती है और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान रहता है. इतना ही नहीं बिना नेटवर्क के भी आप इन्हें चला सकते हैं.  क्या आप जानते हैं कि Walky Talkie ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और आप चाहें तो इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आज हम आपको इनकी खासियत और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

कौन सा है ये Walkie-Talky

जिस Walky-Talky की हम बात कर रहे हैं वो अमेजन पर उपलब्ध है. इसकी कीमत इतनी कम है कि आप आसानी से तकरीबन 30 हजार रुपये में इसे खरीद सकते हैं. आपको सिर्फ एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 Walky-Talky ऑफर किए जाते हैं. ये तकरीबन एक स्मार्टफोन जितनी कीमत है और इस कीमत में 6 हाई-क्वॉलिटी Walky-Talky मिलना एक बड़ी बात है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं. 

जिस प्रोडक्ट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Retevis H-777 2-Way Walkie Talkie UHF 400-470MHz 5W 16CH Single Band है. इसमें आपको सिंगल बैंड सपोर्ट दिया जाता है. इसमें आपको 6 पीस ऑफर किए जाते हैं जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपको इंडिकेटर से लेकर तगड़े स्पीकर और माइक्रोफोन मिल जाते हैं और इनका वजन भी काफी कम होता है. ये रीचार्जेबल होते हैं ऐसे में आपको इनकी बैटरी के बारे में फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news