Elon Musk bought Twitter: एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, जानें कितने में बिक गई पूरी कंपनी
Advertisement
trendingNow11164799

Elon Musk bought Twitter: एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, जानें कितने में बिक गई पूरी कंपनी

Elon Musk Buys Twitter: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का ट्विटर को खरीदने का सपना पूरा हो ही गया. कंपनी के बोर्ड ने एलन मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार बेचने की स्वीकृति दे दी. 

Elon Musk bought Twitter: एलन मस्क ने खरीदा ट्विटर, जानें कितने में बिक गई पूरी कंपनी

Elon Musk Buys Twitter: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक Twitter अब बिक गई है. उसे दुनिया के नामी अमीर व्यक्ति Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. 

एलन मस्क के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी

Elon Musk ने कुछ समय पहले Twitter की 9% हिस्सेदारी खरीदी थी. अब Elon Musk ने Twitter Inc का 100% स्टेक हासिल कर लिया है. उन्होंने ट्विटर कंपनी 54.20 डॉलर्स प्रति शेयर की दर से कंपनी खरीदी है. एलन के ऑफर पर पिछले कुछ हफ्तों से ट्विटर कंपनी एलॉन मस्क के ऑफर पर सोच विचार कर रही थी. अब बोर्ड की सहमति मिलने के बाद कंपनी ने अब ट्विटर को बेचने का फ़ैसला कर लिया है. 

कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष ने की घोषणा

ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष Bret Taylor ने कहा, 'ट्विटर (Twitter) बोर्ड ने मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर एलन के प्रस्ताव का गंभीरता से आकलन किया. समझौते के बाद ट्विटर के सभी शेयर होल्डर्स को कैश में बढ़िया प्रीमियम मिलेगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होगा. हमें लगता है कि ट्विटर के शेयर होल्डर के लिए यह बढ़िया मौका है.'

ये भी पढ़ें- Twitter Takeover: ट्विटर की खरीद पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का रिएक्शन, ढूंढा चीन से कनेक्शन

हमें अपनी टीमों पर गर्व: पराग अग्रवाल

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कहा, 'ट्विटर (Twitter) का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमें अपनी टीमों पर गहरा गर्व है और उस काम से प्रेरित हैं, जो कभी अधिक महत्वपूर्ण नहीं रहा.'

ये भी देखें-  PHOTOS: वो पहला ट्वीट और twttr से लेकर Twitter बनने की कहानी...तस्‍वीरों की जुबानी

'फ्री स्पीच लोकतंत्र का मूल अधिकार'

वहीं कंपनी के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा, 'फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का मूलभूत अधिकार रहा है. ट्विटर ऐसा ही डिजिटल टाउन है, जहां मानवता के भविष्य के लिए विभिन्न मुद्दों पर बहस होती है. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है. मैं इसमें नई सुविधाएं जोड़कर इसे पहले से और बेहतर बनाना चाहता हूं. मैं कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. इसे अनलॉक करने के लिए मैं यूजर्स का भी आभार व्यक्त करता हूं.' 

ये भी पढ़ें- DNA With Sudhir Chaudhary: Twitter की चिड़िया को अपने पिंजरे में कैद क्यों करना चाहते हैं Elon Musk?

LIVE TV

Trending news