धड़ाम से गिरी iPhone 15 Pro की कीमत, खटाखट हो रही बुकिंग; फटाफट करें बुक
Advertisement
trendingNow12280337

धड़ाम से गिरी iPhone 15 Pro की कीमत, खटाखट हो रही बुकिंग; फटाफट करें बुक

सेल में आप कई iPhones पर शानदार छूट पा सकते हैं. आप iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Pro जैसी कई फोन्स पर सीधी छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ये सेल अभी से शुरू हो चुकी है और 8 जून तक चलेगी. आइए जानते हैं ये डील कैसे काम करती है.

 

धड़ाम से गिरी iPhone 15 Pro की कीमत, खटाखट हो रही बुकिंग; फटाफट करें बुक

Flipkart End of Season sale: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एंड ऑफ सीजन सेल (End of Season sale) शुरू हो गई है. इस सेल में आप कई iPhones पर शानदार छूट पा सकते हैं. आप iPhone 14 Plus, iPhone 15, iPhone 15 Pro जैसी कई फोन्स पर सीधी छूट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ये सेल अभी से शुरू हो चुकी है और 8 जून तक चलेगी. आइए जानते हैं ये डील कैसे काम करती है.

iPhone 14 Plus Flipkart Offer

फ्लिपकार्ट के 'एंड ऑफ सीजन' सेल में iPhone 14 Plus की सबसे सस्ती मॉडल (128GB) की कीमत सिर्फ ₹61,999 है. वहीं इसकी असल कीमत ₹79,900 थी, यानी फ्लिपकार्ट पर आपको पूरे ₹17,901 का फायदा हो रहा है. अगर आप iPhone 14 लेना चाहते हैं और आपको थोड़ी बड़ी स्क्रीन और बैटरी चाहिए, तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका है. साथ ही HDFC बैंक के EMI ऑप्शन पर आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल सकता है.

iPhone 14 Offer

रेगुलर iPhone 14 की कीमत ₹56,999 है. लेकिन अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो मेरी राय में iPhone 15 लेना ज्यादा अच्छा रहेगा. खासकर अगर आप अपना पुराना फोन बेचने का सोच रहे हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि पुराने फोन से मिली रकम से आप नया iPhone खरीदने में लगा सकते हैं.

iPhone 15 Offers

iPhone 15 में आपको ज़्यादा तेज़ प्रोसेसर और बेहतर कैमरा मिलेगा. और हां, अगर आपका बजट सबसे ज्यादा है, तो iPhone 15 Pro सबसे दमदार ऑप्शन है. लेकिन, अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो भी रेगुलर iPhone 15 आपके लिए अच्छा रहेगा. फ्लिपकार्ट की सेल में इसकी कीमत कम होकर ₹70,999 हो गई है, जो कि इसकी लॉन्च प्राइस ₹79,900 से कम है.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर ऑफर्स

iPhone 15 Pro की कीमत ₹1,27,990 है, जो कि लॉन्च प्राइस ₹1,34,900 से कम है. वहीं iPhone 15 Pro Max की कीमत ₹1,48,900 है, जो कि लॉन्च प्राइस ₹1,59,900 से कम है. अगर आप थोड़े कम दाम में फोन लेना चाहते हैं तो iPhone 15 Pro ही काफी है. दरअसल, दोनों फोन में परफॉर्मेंस तो लगभग एक जैसा ही है. बस Pro Max में थोड़ी बड़ी स्क्रीन और बैटरी है. साथ ही Pro Max में 5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस है जबकि Pro में 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस है. बाकी सारे फीचर्स दोनों फोन में एक जैसे ही हैं.

Trending news