बिजली नहीं Gas से पानी गर्म करते हैं ये गीजर, सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है इनकी डिमांड
Advertisement

बिजली नहीं Gas से पानी गर्म करते हैं ये गीजर, सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है इनकी डिमांड

Gas Geyser: ये पानी को काफी तेजी से गर्म करते हैं. हर महीने बिजली के बढ़े हुए बिल की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो ये गीजर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. 

बिजली नहीं Gas से पानी गर्म करते हैं ये गीजर, सर्दियों के मौसम में बढ़ जाती है इनकी डिमांड

Gas Geyser: Geyser For Winters: सर्दियों का मौसम में इलेक्ट्रिक गीजर काफी बिजली की खपत करता है और ये बात हर किसी को परेशान कर सकती है. हालांकि मार्केट में अब गीजर्स के काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं. इनमें से गैस गीजर भी काफी पॉपुलर हैं. ये Geyser पानी गर्म करने के लिए गैस का इस्तेमाल करते हैं. ये पानी को काफी तेजी से गर्म करते हैं. हर महीने बिजली के बढ़े हुए बिल की वजह से अगर आप भी परेशान हैं तो ये गीजर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. 

HINDWARE ATLANTIC EVETO

अगर आप PNG, Gas Geyser खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी कीमत सिर्फ 5,649  रुपए है. इस गीजर में आपको टेम्परेचर सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है. समें Flame Failure Protection भी दी गई है.

Shinestar Gas Geyser 10L

Shinestar Gas Geyser 10L काफी पॉपुलर गीजर है. इसे पानी गर्म करने के लिए सिर्फ गैस की जरूरत होती है. इसमें बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. इसकी कीमत भी महज 4189 रुपए है. इसको India Mart से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसलिए गैस की खपत भी काफी कम होती है. यह साइज में काफी छोटा है और कहीं भी फिट किया जा सकता है. 

Racold LPG-PNG Gas Water Heater

Racold काफी पॉपुलर कंपनी है और गीजर बनाती है. LPG-PNG Gas Water Heater उनका काफी पॉपुलर प्रोडक्ट है. कीमत के मामले में यह काफी महंगा लग सकता है. लेकिन अच्छी कंपनी होने के कारण आप इसको खरीद सकते हैं.  इसे 8,990 रुपए में खरीदा जा सकता है. दीवार में इसको आसानी से फिट किया जा सकता है. ये गीजर आसानी से आपके बाथरूम में फिट हो जाता है, साथ ही साथ ये तेजी से पानी भी गर्म कर सकता है, इस गीजर का रख-रखाव करना भी काफी आसान है. 

Trending news