Skin Analyser: यूजर्स मे लोकप्रिय हो रहा फ्लिपकार्ट का मोडिफेस पावर्ड स्किन एनलाइजर, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, जोरदार तरीके से खरीद रहे हैं ग्राहक.
Trending Photos
Skin Analyser: फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर एक धमाकेदार फीचर मौजूद है जो, एआर एवं एआई जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूजर की स्किन टाइप और त्वचा संबंधी समस्याओं के आधार पर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स रिकमेंड करता है. फ्लिपकार्ट पर स्किन एनलाइजर के माध्यम से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की खरीद में 21 प्रतिशत की हुई है वृद्धि, इस फीचर को काफी सारे यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस तकनीक का करता है इस्तेमाल
स्किन एनलाइजर शॉपर्स की स्किन हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उन्हें जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाता है. ये एआई आधारित एडवांस्ड स्किन एनलाइजर है, इससे लाखों ऑनलाइन ग्राहकों के लिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को खरीदना काफी आसान हो गया है. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए एआर टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने वाली कंपनी मोडिफेस के साथ मिलकर अपने एप पर यह एडवांस्ड स्किन एनलाइजर लॉन्च किया है.
क्यों है बेहद ही खास
एआई आधारित यह फीचर मोडिफेस के लिए अपनी तरह का पहला प्रयास है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से स्किन को एनलाइज करने वाली उसकी टेक्नोलॉजी को भारत में किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. यह फीचर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का फायदा लेता है. इस इनोवेटिव फीचर का उद्देश्य अलग-अलग जगहों पर रहने वाले शॉपर्स को आसानी से उनकी स्किन हेल्थ के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है.
पर्सनलाइज्ड और डाटा आधारित शॉपिंग एक्सपीरियंस को लेकर मांग लगातार बढ़ रही है और ऐसे में आज के दौर के शॉपर्स अपनी-अपनी स्किन टाइप और अन्य परेशानियों के आधार पर खास तौर पर रिकमेंड किए गए प्रोडक्ट्स की तलाश करते हैं. इस एनलाइजर से प्रोडक्ट के चुनाव को लेकर उनका भरोसा बढ़ता है. स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीद पाना काफी मुश्किल काम होता है क्योंकि आप अगर गलत प्रोडक्ट का चुनाव करते हैं तो इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है साथ ही साथ आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है. ऐसे में यह फीचर ज्यादातर ग्राहकों के बड़े काम आने वाला है और उनके काफी पैसे बचाने वाला है.