YCOM ने उतारे नए प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच से लेकर नेकबैंड और ईयरपॉड्स हैं शामिल
Advertisement
trendingNow12125607

YCOM ने उतारे नए प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच से लेकर नेकबैंड और ईयरपॉड्स हैं शामिल

Smart Gadgets: कंपनी ने कई ऑडियो प्रोडक्ट्स को उतारा है जिनमें ईयरपॉड्स (प्राइज रेंज- 699-1299), नेकबैंड (प्राइज रेंज- INR 349-899), TWS हेडफोन (प्राइज रेंज - 2000-2500), ब्लूटूथ स्पीकर (प्राइज रेंज- 1200-3000) और वायर्ड इयरफ़ोन (प्राइज रेंज- 350-500) शामिल हैं.

YCOM ने उतारे नए प्रोडक्ट्स, स्मार्टवॉच से लेकर नेकबैंड और ईयरपॉड्स हैं शामिल

Smart Gadgets: मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड YCOM गैजेट्स ने स्मार्टवॉच, नेकबैंड, चार्जर, स्पीकर और ईयरपॉड्स सहित प्रीमियम और किफायती स्मार्ट गैजेट्स की अपनी लेटेस्ट रेंज में लॉन्च किया है. कंपनी ने भारतीय युवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं गैजेट्स की रेंज को मार्केट में पेश किया है. 

क्या है खासियत 

कंपनी ने कई ऑडियो प्रोडक्ट्स को उतारा है जिनमें ईयरपॉड्स (प्राइज रेंज- 699-1299), नेकबैंड (प्राइज रेंज- INR 349-899), TWS हेडफोन (प्राइज रेंज - 2000-2500), ब्लूटूथ स्पीकर (प्राइज रेंज- 1200-3000) और वायर्ड इयरफ़ोन (प्राइज रेंज- 350-500) शामिल हैं. ऑडियो इनोवेशन के अपने सूट के अलावा, ब्रांड ने अत्याधुनिक चार्जर, केबल और स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए हैं, जिससे नए जमाने के स्मार्टफोन यूजर्स की हर जरूरत पूरी हो रही है. इन प्रोडक्ट्स को फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध करवाया गया है. 

बजट रेंज में उतारे गए हैं प्रोडक्ट्स 

सबसे जरूरी बात ये है कि कंपनी ने जिन प्रोडक्ट्स को मार्केट में लॉन्च किया है उनकी जरूरत हर भारतीय ग्राहक को होती ही है. ऐसे में महज 349 रुपये की शुरुआती कीमत से कंपनी के प्रोडक्ट्स शुरू हो जाते हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको बजट बनाने की जरूरत नहीं है. इन प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. ऐसे में आपको घर से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं है. 

क्वॉलिटी का रखा गया है विशेष ध्यान 

इन प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी का विशेष ध्यान रखा गया है. दरअसल आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि स्मार्टवॉच, नेकबैंड, चार्जर, स्पीकर और ईयरपॉड्स आदि को अगर हम बजट सेगमेंट से खरीदते हैं तो आपको क्वॉलिटी नहीं मिल पाती है. हालांकि यहां पर कंपनी ने बजट रेंज में ही क्वॉलिटी को मेंटेन करने का पूरा प्रयास किया है. ऐसे में अगर आप एक साथ कई प्रोडक्ट्स खरीदते हैं फिर भी आपको ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी. 

TAGS

Trending news