Google IO 2021: आज से Google डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 की शुरुआत हो गई. ये आयोजन 20 मई तक चलेगा. इस इवेंट में Google ने कई अपकमिंग फीचर्स और Android 12 के बारे में जानकारी दी गई है. Android 12 में प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस Android 12 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Google IO 2021: आज से Google डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2021 की शुरुआत हो गई. ये आयोजन 20 मई तक चलेगा. इस इवेंट में Google ने कई अपकमिंग फीचर्स और Android 12 के बारे में जानकारी दी गई है.
Android 12 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है. Google ने कहा है प्राइवेसी फीचर यूजर्स के डाटा को गलत हाथ में जाने से बचाएगा. इसके पहले पिछले साल Google ने Android 11 के साथ ही नई प्राइवेसी सेटिंग को लॉन्च किया था. जिससे ऐप बैकग्राउंड में यूजर की लोकेशन को ट्रैक नहीं कर सकता. ऐप्स यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी भी नहीं ले सकता, ऐप्स को पहले यूजर से परमिशन लेनी पड़ती है.
Google ने बताया है कि Android 12 के साथ यूजर्स को Privacy Dashboard और Private Compute Core फीचर्स दिए जाएंगे. Privacy Dashboard से यूजर्स को पता चल सकेगा ऐप्स की ओर से कब फोन का कैमरा, माइक्रोफोन या डिवाइस लोकेशन को एक्सेस किया गया. ये दोनों ही फीचर्स प्राइवेसी को लेकर नेक्स्ट लेवल सिक्योरिटी देते हैं. इसके अलावा कुछ और फीचर्स में इसमें शामिल किए गए हैं जैसे- quick delete, Google Photos में लॉक्ड फोल्डर, लोकेशन हिस्ट्री रिमाइंडर मैप्स वगैरह भी शामिल हैं.
Privacy Dashboard से ये पता चल सकेगा कि ऐप ने पिछले 24 घंटे में कितनी बार फोन के कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन को एक्सेस किया. इससे यूजर जान सकेगा कि किस ऐप के पास किस तरह की परमिशन है और उस हिसाब से परमिशन को मैनेज कर सकेगा. फोन का कैमरा या माइक्रोफोन का इस्तेमाल होने पर Android 12 में एक इंडिकेटर भी दिखेगा साथ ही एक टॉगल भी दिया जाएगा जिससे इसे डिसेबल किया जा सकता है. मतलब आप चाहेंगे तो परमिशन को रोक सकते हैं.
जिन ऐप्स को लोकेशन की परमिशन चाहिए होगी उसके लिए Android 12 एक नई सेटिंग यूजर्स को देगा, इसमें यूजर की सटीक लोकेशन की बजाय अनुमानित लोकेशन शेयर की जा सकेगी. साथ में एक टॉगल दिया जाएगा जिससे आप कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस सभी ऐप्स के लिए एकसाथ डिसेबल कर सकते हैं. फिलहाल ये पिक्सल फोन में होगा लेकिन बाद में इसे और भी डिवाइस के लिए जारी किया जा सकता है.
VIDEO-
Android 12 में एक जबरदस्त फीचर भी आएगा जिसे Private Compute Core कहते हैं. Private Compute Core फीचर से आपकी जानकारी को प्राइवेट रखा जाएगा. इन जानकारी में AI-driven फीचर्स, लाइव कैप्शन, नॉउ प्लेइंग और स्मार्ट रिप्लाई शामिल हैं. इसे ऑपरेटिंग सिस्टम से सेफ पार्टिशन में रखा जाएगा. इस वजह से ये सुरक्षित रहेगा.
Android 12 डेवलपर beta साइट के मुताबिक Asus, OnePlus, Oppo, realme, Tecno, Sharp, TCL, Xiaomi, vivo और ZTE में ये अपडेट किया जा सकेगा. Pixel मोबाइल में भी Android 12 beta का अपडेट मिल रहा है, जो कि Pixel 3 सीरीज से शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें- BSNL का सबसे सस्ता 365 दिनों वाला प्लान, 1499 रुपये में साल भर फायदा, जानिए दूसरी कंपनियों की स्कीम
LIVE TV