WhatsApp चैट डिलीट हो गई! इस ट्रिक से बिना टेंशन कर सकते हैं रिकवर
Advertisement
trendingNow1738993

WhatsApp चैट डिलीट हो गई! इस ट्रिक से बिना टेंशन कर सकते हैं रिकवर

आप बार-बार अपना फोन बदलते हैं, इस चक्कर में अगर आपकी कोई जरूरी WhatsApp चैट डिलीट हो गई है, तो आप उसे वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भारी भरकम रिसर्च करने की जरूरत नहीं है. बस कुछ ट्रिक्स से ही ये काम आसानी से हो जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: आप बार-बार अपना फोन बदलते हैं, इस चक्कर में अगर आपकी कोई जरूरी WhatsApp चैट डिलीट हो गई है, तो आप उसे वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भारी भरकम रिसर्च करने की जरूरत नहीं है. बस कुछ ट्रिक्स से ही ये काम आसानी से हो जाएगा. इसके कई तरीके हैं, लेकिन हम आपको यहां गूगल ड्राइव और लोकल बैकअप के जरिए करने का तरीका बता रहे हैं. 

  1. WhatsApp चैट रिकवरी के टिप्स
  2. गूगल ड्राइव के जरिए कर सकते हैं रिकवरी
  3. WhatsApp के डिलीट चैट को वापस पा सकते हैं

WhatsApp चैट रिकवरी के टिप्स
सबसे पहले आपका गूगल ड्राइव पर बैकअप होना जरूरी है.
इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होता है. 
गूगल ड्राइव को अपने रिकवर ऑप्शन की तरह चुनते हैं तो चैट रिकवर करना आपके लिए बेहद आसान हो जाएगा.  
अपने मोबाइल से पहले WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और दोबारा प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें
इसके बाद WhatsApp खोल कर उसमें अपना नंबर डालें और उसे वेरिफाई करें
आपकी स्क्रीन पर गूगल ड्राइव से डेटा रिकवर करने का ऑप्शन पॉप-अप होगा
उस पर क्लिक करें और ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद 'Next' पर क्लिक करें
इसके बाद आपकी चैट रिकवर हो जाएगी.

लोकल बैकअप से रिकवरी
WhatsApp आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में लोकल बैकअप भी बनाता है.
इसके टाइम और लोकेशन को मैनुअल कोई बदल नहीं सकता
ये लोकल बैकअप हर सुबह बजे (2 am) बनता है, जो आपके फोन के लोकल स्टोरेज में सेव होता है
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर इंस्टॉल करें
Root फोल्डर को ओपन करें, WhatsApp फोल्डर को सर्च करें और क्लिक करें
‘databases’ फोल्डर को खोजें, जिसमें सभी टेक्स्ट मैसेज होते हैं
मीडिया फाइल्स अलग से Media फोल्डर में सेव होते हैं, जो कि WhatsApp फोल्ड के अंदर होता है.

ये भी पढ़ें: आज से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

VIDEO

Trending news