अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियो के देखे जाने का डर? इस Trick से फोन में सीक्रेट जगह छिपाएं
Advertisement
trendingNow1943355

अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियो के देखे जाने का डर? इस Trick से फोन में सीक्रेट जगह छिपाएं

Hide Photos and Videos Secret Trick: फोटो और विडियो आर्काइव नाम के अलग फोल्डर में सेव करना होगा. इन फोटोज को आप Google Photos मेन्यू में जाकर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं. जानें क्या है ये मजेदार Trick.

अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियो के देखे जाने का डर? इस Trick से फोन में सीक्रेट जगह छिपाएं

नई दिल्ली: हम अक्सर अपने फोन से कई फोटोज और ऑफिस की फाइल्स दोस्त या ऑफिस मेट्स के साथ शेयर करते हैं. इनमें बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो हम किसी से हाइड भी रखना चाहते हैं. लेकिन समझ नहीं पाते की क्या करें. इनमें कई ऐसी फोटोज और वीडियो भी होते हैं जो हमारे पर्सनल होते हैं. ऐसे में हमेशा एक डर बना रहता है की कोई इन्हें देख न ले. इस मुश्किल से हम आपको निकाल सकते हैं. हम आपको यहां खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है यह आसान ट्रिक. 

  1. इन आसान Trick से हाइड करें अपनी प्राइवट फोटो और वीडीयो
  2. Android यूजर्स को करना होगा ये काम
  3. iOS यूजर्स भी जान लें आसान तरीका

iOS यूजर इस तरह से बनाएं सीक्रेट फोल्डर
Apple अपने यूजर्स को खास फीचर देता है, जिससे कि फोन के मेन ऐल्बम और गैलेरी से फोटो और विडियो को हाइड किया जा सकता है. इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

- सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड में फोटोज ऐप को ओपन करें
- जिस ऐल्बम को देखना चाहते हैं उस पर टैप करें
- ऊपर दाईं तरफ दिए गए सिलेक्ट ऑप्शन पर टैप करें
- जिन फोटोज और विडियोज को हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
- शेयर बटन पर टैप करें.
- शेयर शीट मेन्यू से हाइड सिलेक्ट करें.

कन्फर्म करें कि आप फोटो और विडियो को हाइड करना चाहते हैं.
-हिडेन फोटोज और विडियोज को फिर से ऐक्सेस करने के लिए नीचे स्क्रॉल करके Other Albums पर जाएं और हिडेन पर टैप करें. जिन फोटोज को आपने हाइड किया है वे यहीं पर सेव होते हैं. फोटोज को अनहाइड करने के लिए शेयर बटन पर टैप करके Unhide सिलेक्ट करें.

ये भी पढ़ें, WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा चैटिंग करता है पार्टनर? इस Trick से चुटकियों में लगाएं पता

Android यूजर्स ऐसे क्रिएट करें हिडेन फोल्डर
- अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप ओपन करें.
- उस फोटो को सिलेक्ट करें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं.
- ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करें.
- ड्रॉप डाउन मेन्यू में Move to Archive ऑप्शन पर टैप करें.
-ऐसा करने से आपके फोटो और विडियो आर्काइव नाम के अलग फोल्डर में सेव हो जाएंगे. इन फोटोज को आप Google Photos मेन्यू में जाकर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इस फोल्डर के कॉन्टेंट को आप किसी दूसरे फीड में नहीं देख पाएंगे.

Trending news