एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! इन 2 नंबरों से कॉल आए तो भूलकर भी न उठाएं, खूब पछताएंगे
Advertisement
trendingNow12484173

एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! इन 2 नंबरों से कॉल आए तो भूलकर भी न उठाएं, खूब पछताएंगे

1 अक्टूबर से फर्जी कॉल और मैसेज कम होने शुरू हो गए हैं. ये नियम फर्जी कॉल और मैसेज को सीधे नेटवर्क पर ही रोक देगा. साथ ही, टेलीकॉम कंपनियां AI जैसे नए तरीकों से भी इन घोटालों को रोकने की कोशिश कर रही हैं.

एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! इन 2 नंबरों से कॉल आए तो भूलकर भी न उठाएं, खूब पछताएंगे

TRAI ने एक नया नियम बनाया है जिससे 1 अक्टूबर से फर्जी कॉल और मैसेज कम होने शुरू हो गए हैं. ये नियम फर्जी कॉल और मैसेज को सीधे नेटवर्क पर ही रोक देगा. साथ ही, टेलीकॉम कंपनियां AI जैसे नए तरीकों से भी इन घोटालों को रोकने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन स्कैमर्स भी नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं, जैसे इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल करना.

Internet Calls Scams 

थाईलैंड टेलीकॉम अथॉरिटी के मुताबिक, थाईलैंड में जो लोग इंटरनेट से कॉल करते हैं, उनके नंबर अक्सर +697 या +698 से शुरू होते हैं. इन कॉल को पता लगाना बहुत मुश्किल है, इसलिए स्कैमर इनका इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं. ये लोग VPN का इस्तेमाल करके अपना लोकेशन छिपा लेते हैं, जिससे पकड़ना और भी मुश्किल हो जाता है.

कैसे समझें कि यह स्कैम है?

अगर आप गलती से इनमें से किसी कॉल का जवाब दे भी दें, तो अपना कोई भी व्यक्तिगत डेटा मत बताएं. ये लोग शायद कहेंगे कि वो सरकार या बैंक से फोन कर रहे हैं. अगर वो आपसे कोई जानकारी मांगें, तो उनसे कहिए कि आप उन्हें वापस कॉल करेंगे. अगर वो आपको वापस कॉल करने का नंबर नहीं देते, तो समझ लीजिए कि ये स्कैम है.

कैसे करें रिपोर्ट?

सरकार ने एक नया वेबसाइट बनाया है जिसका नाम है चक्षु पोर्टल. आप इस पर जाकर फर्जी कॉल और मैसेज की शिकायत कर सकते हैं. अगर आपको कोई ऐसा कॉल या मैसेज मिले जो आपको सही नहीं लग रहा हो, तो आप इस वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं.

Trending news