iPhone Hacks: रिकॉर्ड करना चाहते हैं HD Video? सेटिंग्स में छिपी हुई है Trick
Advertisement
trendingNow12135557

iPhone Hacks: रिकॉर्ड करना चाहते हैं HD Video? सेटिंग्स में छिपी हुई है Trick

iPhone Camera Settings: अगर आप अपने आईफोन से अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको आसान सी सेटिंग बताते हैं, जिन्हें चेंज करके आप आईफोन से हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. 

iPhone

iPhone Tips: आजकल ज्यादाकर लोग आईफोन लेना पसंद करते हैं. आईफोन का डिजाइन और इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा बेहतर माने जाते हैं. यह देखने में भी काफी प्रीमियम लगता है और यूजर को भी इस फोन को इस्तेमाल करने में ज्यादा अनुभव मिलता है. कैमरा क्वालिटी के मामले में तो आईफोन हमेशा से ही एक जबरदस्त फोन माना गया है. इस फोन का कैमरा बेहतरीन क्वालिटी की फोटोज क्लिक कर सकता है. 

आईफोन के लुक और फीचर्स की वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में हर किसी व्यक्ति के लिए इस फोन को खरीदना आसान नहीं होता. आईफोन की मदद से यूजर हाई क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने आईफोन में कुछ आसान सी सेटिंग्स करनी होंगी. कई लोगों को इनके बारे में पता नहीं होता. इसलिए वे इनका फायदा नहीं उठा पाते. अगर आप भी अपने आईफोन से अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. आइए आपको बताते हैं कि आईफोन में आपको कौन सी सेटिंग करनी होगी, जिससे बाद आप बढ़िया क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. 

iPhone की कैमरा सेटिंग्स

1. सेटिंग्स पर जाकर कैमरा सेटिंग पर क्लिक कीजिए. 
2. यहां Formats में Most Compatible ऑप्शन को सिलेक्ट करिए.
3. इसके बाद Record Video आप्शन पर क्लिक करके 4K at 60 fps (High Efficiency) को सिलेक्ट कर लीजिए. 
4. इसके बाद HDR Video को ऑन कर दीजिए. 
5. साथ ही Auto fps के ऑप्शन को ऑफ कर दीजिए. 
6. स्लो मोशन के लिए Record Slo-mo ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
7. यहां 1080 p HD at 240 fps (High Efficiency) को सिलेक्ट कर लीजिए. 
8. फ्लिकर इशू को ठीक करने के करने के लिए कैमरा सेटिंग में जाइए. 
9. यहां Show PAL Formats को ऑन कर दीजिए. 
10. इसके बाद 4K at 25 fps (High Efficiency) को चुन लीजिए.
11. इसके बाद आप अपने आईफोन से हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगें. 

Trending news