IPL 2024: क्या है Smart Replay System, जिससे 3rd अंपायर ऑन द स्पॉट लेगा फैसला; जानिए हर डिटेल
Advertisement
trendingNow12167639

IPL 2024: क्या है Smart Replay System, जिससे 3rd अंपायर ऑन द स्पॉट लेगा फैसला; जानिए हर डिटेल

What Is Smart Replay System: इस सिस्टम में मैदान के अलग-अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 8 हाई-स्पीड कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे हॉक-आई टेक्नोलॉजी के होंगे.  साथ ही, मैदान पर मौजूद थर्ड अंपायर की मदद के लिए दो हॉक-आई ऑपरेटर भी होंगे. 

 

IPL 2024: क्या है Smart Replay System, जिससे 3rd अंपायर ऑन द स्पॉट लेगा फैसला; जानिए हर डिटेल

BCCI ने क्रिकेट मैचों में फैसले तेजी से, आसानी से और सही तरीके से लेने के लिए एक नया रिव्यू सिस्टम पेश किया है जिसे 'स्मार्ट रिप्ले सिस्टम' कहा जाता है. स्टेडियम के अलग-अलग जगहों पर लगाए गए नए हाई-स्पीड कैमरों की मदद से यह सिस्टम काम करेगा.  यह स्मार्ट रिप्ले सिस्टम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा. आइये जानते हैं इस ‘स्मार्ट रिप्ले सिस्टम’ के बारे में डिटेल में...

क्या है Smart Replay System?

इस सिस्टम में मैदान के अलग-अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 8 हाई-स्पीड कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे हॉक-आई टेक्नोलॉजी के होंगे.  साथ ही, मैदान पर मौजूद थर्ड अंपायर की मदद के लिए दो हॉक-आई ऑपरेटर भी होंगे. ये ऑपरेटर थर्ड अंपायर को मैच के दौरान जरूरी तस्वीरें और जानकारी जल्दी से दिखाएंगे, ताकि फैसले तेजी से लिए जा सकें.

अभी तक लगता था समय

पहले जो रिव्यू सिस्टम था, उसमें थर्ड अंपायर को जानकारी पहुंचाने के लिए टीवी ब्रॉडकास्ट डायरेक्टर बीच में हुआ करता था. लेकिन, इस नए 'स्मार्ट रिप्ले सिस्टम' में यह बदल गया है. अब थर्ड अंपायर सीधे हॉक-आई ऑपरेटर से जानकारी ले सकता है. इससे अंपायर को कई तरह के फायदे होंगे. वे पहले से ज्यादा तस्वीरें देख पाएंगे, जिनमें एक ही स्क्रीन पर दो अलग-अलग नजारे दिखाना (स्प्लिट-स्क्रीन) और मैदान के अलग-अलग एंगल से ली गईं तस्वीरें शामिल हैं. इस तरह से थर्ड अंपायर को बेहतर तरीके से फैसला लेने में मदद मिलेगी.

DRS में आएगा काम

"स्मार्ट रिप्ले सिस्टम" DRS ( Decision Review System) के लिए भी उपयोगी है क्योंकि मैच देख रहे लोगों को भी सारी जानकारी मिल पाएगी. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि अंपायर ने कैसा फैसला लिया और क्यों लिया.

Trending news