लाखों गूगल क्रोम यूजर्स की हो रही थी जासूसी, सामने आई बड़ी खामी
Advertisement

लाखों गूगल क्रोम यूजर्स की हो रही थी जासूसी, सामने आई बड़ी खामी

गूगल क्रोम (Google Chrome) वेब ब्राउजर से जुड़ी एक बड़ी खामी सामने आई है, जिसके चलते लाखों यूजर्स की जासूसी की जा रही थी.

फाइल फोटो

राजीव पाठक, नई दिल्ली: गूगल क्रोम (Google Chrome) वेब ब्राउजर से जुड़ी एक बड़ी खामी सामने आई है, जिसके चलते लाखों यूजर्स की जासूसी की जा रही थी. दरअसल, एक स्पाईवेयर की मदद से यूजर्स पर अटैक किया गया था और इसे मार्केट लीडिंग क्रोम एक्सटेंशन की मदद से क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल किया गया था. 

3.2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया था. Awake Security के रिसर्चर्स ने इसका पता लगाया और इससे जुड़े डीटेल्स शेयर किए.

सिक्यॉरिटी एजेंसी की ओर से सामने आए स्पाईवेयर को लेकर चिंता भी जताई गई है और एक बार फिर ब्राउजर्स को ऐसे अटैक्स से प्रटेक्ट करने की कोशिश कमजोर साबित हुई है. ब्राउजर्स पर यूजर्स अपने ईमेल से लेकर बैंकिंग रिलेटेड डेटा तक ऐक्सेस करते हैं, ऐसे में डेटा लीक या जासूसी कई स्तर पर नुकसान पहुंचा सकती है. 

गूगल अल्फाबेट इंक की ओर से कहा गया है कि रिसर्चर्स की रिपोर्ट के बाद 70 से ज्यादा मैलिशस ऐड-ऑन ऑफिशल क्रोम स्टोर से हटाए जा चुके हैं.

ये भी देखें...

Trending news