Motorola One Vision Plus को कंपनी ने मिडल ईस्ट में लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी से लैस है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Motorola One Vision Plus को कंपनी ने मिडल ईस्ट में लॉन्च कर दिया है. मोटोरोला का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी से लैस है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसे वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के अंदर फिट किया गया है.
मोटोरोला वन विजन प्लस स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम मोटोरोला वन विजन प्लस स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है. फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है. फोन में 128 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
मोटोरोला वन विजन प्लस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में आइसोसेल ब्राइट जीएम1 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और अपर्चर एफ/ 1.79 है. फोन में इसके साथ 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा मिलता है. यह एफ/ 2.2 अपर्चर और 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है. फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है. फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. नाइट मोड, स्पॉट कलर, 4के वीडियो और 1080 स्लो मो वीडियो जैसे कैमरा फीचर्स फोन का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें, इंडियन ब्रांड Boat ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टबैंड, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स
मोटोरोला वन विजन प्लस में कनेक्टिविटी क लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं. फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का टर्बोपावर चार्जर भी दिया है.
मोटोरोला वन विजन प्लस को कंपनी की मिडल ईस्ट वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब AED 699 यानी (14,300) रुपये है.