Mukesh Ambani: क्या है JioPhonecall की AI सर्विस? रिकॉर्ड करेगा कॉल और लिखकर दे देगा पूरी बातचीत
Advertisement
trendingNow12406273

Mukesh Ambani: क्या है JioPhonecall की AI सर्विस? रिकॉर्ड करेगा कॉल और लिखकर दे देगा पूरी बातचीत

मुकेश अंबानी ने RIL की 47वीं AGM में Jio यूज़र्स के लिए एक नए ऑफर्स और नए फीचर्स पेश किए हैं. जिसमें जियोफोनकॉल एआई सर्विस और 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. आइए सबसे पहले जानते हैं क्या है JioPhonecall AI service...

 

Mukesh Ambani: क्या है JioPhonecall की AI सर्विस? रिकॉर्ड करेगा कॉल और लिखकर दे देगा पूरी बातचीत

Reliance Industries के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अपने बिज़नेस एंपायर को लगातार बढ़ा रहे हैं. उनकी Reliance Industries, इंडिया की सबसे वैल्यूएशन फर्म, कई नए स्पेसेज़ में बढ़ रही है. अब अरबपति ने RIL की 47वीं AGM में Jio यूज़र्स के लिए एक नए ऑफर्स और नए फीचर्स पेश किए हैं. जिसमें जियोफोनकॉल एआई सर्विस और 100GB फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है. आइए सबसे पहले जानते हैं क्या है JioPhonecall AI service...

JioPhonecall AI service

मुकेश अंबानी के बेटे अकाश अंबानी ने JioPhonecall AI सर्विस भी इंट्रोड्यूस की है, जो यूज़र्स को किसी भी कॉल को Jio क्लाउड में रिकॉर्ड और स्टोर करने देगी और इसे ऑटोमेटिकली ट्रांसक्राइब करेगी. उन्होंने कहा, 'यह कॉल को समराइज़ भी कर सकता है और इसे दूसरी भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकता है. यह किसी को भी आसानी से इंपॉर्टेंट वॉइस कन्वर्सेशंस कैप्चर और एक्सेस करने देता है, इन्हें सर्च करने योग्य, शेयर करने योग्य और अलग-अलग भाषाओं में समझने योग्य बनाता है - ये सब कुछ क्लिक्स के साथ.'

Jio AI-Cloud Welcome offer

मुकेश अंबानी ने 'Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर' अनाउंस किया, जिसमें कहा गया कि Jio यूज़र्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, ताकि वो अपने सभी फोटोज, वीडियोस, डॉक्यूमेंट्स और बाकी सारा डिजिटल कंटेंट सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस कर सकें. 

RIL की 47वीं AGM को एड्रेस करते हुए, अंबानी ने कहा कि Jio AI-Cloud वेलकम ऑफर इस साल दिवाली के दौरान लॉन्च किया जाएगा, जो एक 'पावरफुल और अफोर्डेबल सॉल्यूशन लेकर आएगा, जहां क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-पावर्ड AI सर्विसेज हर जगह सभी के लिए अवेलेबल होंगी.'

उन्होंने AI के बारे में बात करते हुए, अंबानी ने कहा कि Jio का मानना है कि AI एक लक्ज़री नहीं होना चाहिए जो सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही रिजर्व हो. उन्होंने आगे कहा कि AI सर्विसेज सभी डिवाइसेज पर अवेलेबल होनी चाहिए, सिर्फ महंगे, हाई-एंड डिवाइसेज पर नहीं. 

Trending news