Apple अपने नए उत्पादों के वीडियो बनाकर TikTok परडाल सकती है.
Trending Photos
लॉकडाउन (Lockdown) और वैश्विक मंदी के आशंका के बीच दुनिया के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एप्पल (Apple) ने आखिरकार अपना एक एकाउंट टिकटॉक (TikTok) में खोल लिया है. एप्पल ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक ऑफिशियल अकाउंट बनाया है, लेकिन अभी तक इस वेरिफाइड हैंडल से कुछ भी पोस्ट नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टिकटॉक में एप्पल अपने नए उत्पादों के वीडियो बनाकर डाल सकती है.
एप्पल अकाउंट को टिकटॉक वेबसाइट या इसकी एप के माध्यम से यूजरनेम एट द रेट एप्पल के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. एप्पल का यह अकाउंट अपेक्षाकृत नया है और खबर लिखने के समय तक इसके कुल 4138 फॉलोअर्स थे, जबकि इससे कोई वीडियो पोस्ट नहीं किया गया है.
9 टू 5 मैक ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंस्टाग्राम पर सफल हुए हैशटैग शोटॉन आईफोन कैंपेन को मजबूत करने के लिए एप्पल टिकटॉक का उपयोग कर सकता है. इंस्टाग्राम पर एप्पल के 2.3 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं.
उल्लेखनीय है कि इस वक्त ज्यादातर युवा चीनी कंपनी बाइटडांस के प्रोडक्ट टिकटॉक पर ज्यादा एक्टिव हैं. हर देश में टिकटॉक का यूजर बेस काफी बड़ा है.
ये भी देखें-