पुराना Cooler बन जाएगा AC! बस अंदर फिट कर दें 545 रुपये वाला डिवाइस, निकालनी पड़ेगी रजाई
एक डिवाइस से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा. आपको बस अपने पुराने कूलर के अंदर एक डिवाइस फिट करनी होगी. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह डिवाइस...
Trending Photos
)
भारत में अब तपती गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राहत पाने के लिए लोगों ने कूलर और एसी ऑन कर लिए हैं. अभी भी भारत में ज्यादातर परिवार कूलर का इस्तेमाल करते हैं. यह कम बिजली में ठंडक करते हैं. लोग एक ही कूलर को सालों साल चलाते हैं. लेकिन एक समय के बाद कूलर ठंडक करना कम कर देते हैं. लेकिन एक डिवाइस से आपका सारा काम आसान हो जाएगा. पुराना कूलर भी AC जैसी ठंडी हवा देने लगेगा. आपको बस अपने पुराने कूलर के अंदर एक डिवाइस फिट करनी होगी. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह डिवाइस...