Advertisement
trendingPhotos1055385
photoDetails1hindi

2021 में इन Smartphones ने अपने Camera के फीचर्स से जीता फैंस का दिल! यहां देखें List

नई दिल्ली. बीते साल में दुनिया भर में कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च किये गए हैं. हर स्मार्टफोन वैसे तो कई सारे फीचर्स से लैस है लेकिन कंपनियों ने अपने हर स्मार्टफोन की कुछ खास बातें सामने रखी हैं. आज हम 2021 के उन स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं जिनके कैमरे के फीचर्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. आइए लिस्ट देखते हैं..

सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा

1/5
सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा

सैमसंग का ये स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें मेन सेन्सर 108MP का है, उसमें एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा है जो 12MP है और दो टेलीफोटो लेंस हैं. इसमें आपको सेल्फी लेने और वीडियोज बनाने के लिए 40MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

iPhone 13 प्रो मैक्स

2/5
iPhone 13 प्रो मैक्स

एप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन, iPhone 13 Pro Max ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें तीनों सेन्सर्स 12MP के हैं. इसका फ्रंट कैमरा भी 12MP का है.

वीवो X70 प्रो+

3/5
वीवो X70 प्रो+

वीवो के इस स्मार्टफोन के रीयर कैमरा में चार सेन्सर्स हैं, पहला सेन्सर 48MP का है, एक सेन्सर 50MP का है, एक 12MP का है और एक 8MP का है. इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा.

शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा

4/5
शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा

शाओमी का यह 20MP के सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमेरी सनेसोर 50MP का है और बाकी दोनों सेन्सर्स 48MP के हैं.

वनप्लस 9 प्रो

5/5
वनप्लस 9 प्रो

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सबसे प्रीमियम फोन्स बनाने वाली कंपनी, वनप्लस का लेटेस्ट OnePlus 9 Pro भी एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें प्राइमेरी कैमरा 48MP का है, दूसरा सेन्सर 50MP का है और एक सेन्सर 8MP का है. सलएफी लेने के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़