आइए जानते हैं बेस्ट बजट फोन के बारे में जिसके फीचर्स जान आप भी इन्हें खरीदना चाहेंगे.
अगर आप 10,000 रुपये तक की रेंज का फोन खरीदना चाहते हैं तो पोको C3 आपकी पहली पसंद हो सकती है. हाल ही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पोको C3 के नाम से लॉन्च किया है. इस फोन में 13MP के ट्रपल रियर कैमरे के साथ ही 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 6.53 इंच की बिग एचडी प्लस डिस्प्ले दी है, जो आपको एक शानदार फोन एक्सपीरियंस का अनुभव देगी. कंपनी ने ये फोन दो वेरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरिएंट में लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपये और 8,499 रुपये है.
आम दिनों में इस फोन की कीमत 20,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में इस फोन पर 29 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है, जिसके बाद इस फोन की कीमत मात्र 14,990 रुपये ही रह जाएगी. इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरे के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.4 इंच की एचडी प्लस की बिग डिस्पले दी गई है. ये फोन 8GB+128GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
ओप्पो के इस फोन की आम दिनों में कीमत 19,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट की दीपावली सेल में इस फोन पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है. जिसके बाद इस फोन की कीमत मात्र 16,990 रुपये ही रह जाएगी. इस फोन में 6.5 इंच का बिग डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन 6GB +256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. OPPO ने इस हैंडसेट में Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी भी मिलती है.
फ्लिपकार्ट की दीपावली सेल में इस फोन पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है. यानी आम दिनों में 19,999 रुपये में मिलने वाला ये फोन लोगों के लिए मात्र 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा. अभी तक आयोजित की गई सभी फ्लैश सेल में यह फोन कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गया था. इसका कारण फोन में दिए गए शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशंस है. इस फोन में 64MP+8MP+5MP+2MP का क्वाड रियर कैमरे के साथ HDR 10 का सपोर्ट मिलता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है जो सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है. इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
आईफोन को पसंद करने वाले लोगों के लिए फ्लिपकार्ट की ये सेल बेहद खास होने वाली है. क्योंकि इस बार ऐपल के आईफोन एक्सआर पर 23.8 फीसदी की छूट मिलेगी. यानी आम दिनों में 52,500 रुपये में मिलने वाला आईफोन दीपावली सेल में सिर्फ 39,999 रुपये में उपलब्ध होगा. 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले इस धांसू फोन में 12MP का रियर और 7MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में A12 बायोनिक चिप है, जिससे फोन की स्पीड काफी बढ़ जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़