Advertisement
trendingPhotos1145336
photoDetails1hindi

इन 5 ट्रिक्स को करेंगे फॉलो तो कभी नहीं फटेगा आपका Smartphone, बहुत आसान है तरीका

नई दिल्ली. हाल ही में दो मामले सामने आए हैं जिनमें OnePlus और Realme के स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गए हैं. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. आज हम आपको पांच ऐसी Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आपका Smartphone बम की तरह नहीं फटेगा. आइए इन बेहद आसान ट्रिक्स पर एक नजर डालते हैं..

फोन में फिजिकल डैमेज

1/5
फोन में फिजिकल डैमेज

ऐसा कई बार हुआ है कि हमारे हाथ से हमारा फोन फिसलकर नीचे गिर गया हो. गिरने से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. एक बार जब बैटरी खराब हो जाती है, तो यह अक्सर फूल जाती है और इस तरह ओवरहीटिंग के चलते फोन के फटने के चांसेज बढ़ जाते हैं. अगर आपका फोन किसी ऊंची जगह से गिरा है या फिर तेज गिरा है, तो उसे तुरंत सर्विस सेंटर लेकर जाएं.

सीधी धूप में फोन को रखना

2/5
सीधी धूप में फोन को रखना

यह सलाह दी जाती है कि स्मार्टफोन को लंबे समय तक सीधी धूप में न रखें और दिन के समय में कार में न छोड़ें. दरअसल, ज्यादा गर्मी का असर फोन की बैटरी के सेल पर पड़ता है और इससे ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों का उत्पादन होने लगता है. इन गैसों से बैटरी फूल जाती है और ब्लास्ट हो सकती है.

थर्ड-पार्टी चार्जर का इस्तेमाल

3/5
थर्ड-पार्टी चार्जर का इस्तेमाल

फोन के फटने का एक बड़ा कारण फोन का चार्जर भी हो सकता है. हमेशा ये कोशिश करें कि आप अपने स्मार्टफोन को कंपनी के ही चार्जर से चार्ज करें और अगर आपका चार्जर खराब होता है, तो ब्रांडेड चार्जर ही खरीदें. थर्ड-पार्टी चार्जर आपके फोन की बैटरी को खराब कर सकते हैं जिससे फोन फट सकता है.

प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव न डालें

4/5
प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव न डालें

आपको फोन का प्रोसेसर फोन के ओवरहीट होने का एक बड़ा कारण है. इसलिए कोशिश करें कि अपने फोन पर ज्यादा लोड डालने वाले ऐप्स को एक साथ न इस्तेमाल करें और फोन को चार्ज करते समय भी यूज न करें. इन बातों का ध्यान रखकर आप फोन के प्रोसेसर पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकते हैं.

रात को फोन को चार्ज करना

5/5
रात को फोन को चार्ज करना

अपने स्मार्टफोन को कभी भी रात भर चार्जिंग के लिए न छोड़ें. ऐसा करने पर फोन बहुत जल्दी हीटअप हो जाता है. हममें से ज्यादातर लोग सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगा देते हैं लेकिन इससे बैटरी ओवरहीट, ओवरचार्ज, शॉर्ट-सर्किट और कई बार ब्लास्ट भी हो सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़