Realme का बजट स्मार्टफोन C21Y हुआ लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स और कीमत
Advertisement
trendingNow1943289

Realme का बजट स्मार्टफोन C21Y हुआ लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

Realme का C21Y Smartphone लॉन्च हो गया है. रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. जानें और खास बातें.

Realme का बजट स्मार्टफोन C21Y हुआ लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: Realme ने अपनी सी सीरीज के लेटेस्ट Budget Smartphone C21Y को लॉन्च कर दिया है. रियलमी C सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्लिम बेजल्स, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं. आइए आपको इस लेटेस्ट रियलमी फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं.

  1. Realme  C21Y फोन हुआ लॉन्च
  2. फोन में 5000mAh की बैटरी
  3. फोन का कैमरा भी है दमदार

कीमत
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Black Caro और Caramel Green. इस Realme Phone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VDN 3,240,000 (लगभग 10,500 रुपये) तो वहीं फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट का दाम VDN 3,710,000 (लगभग 12,000 रुपये) है.

Realme C21Y के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+  डिस्प्ले दिया गया है, जो 88.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. इस फोन में कंपनी Mali-G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC चिपसेट ऑफर कर रही है.

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-G52 जीपीयू है. फोन में 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है. बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाना संभव है. 

कैमरा
फोन के रियर पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसे नॉच में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें, Amazon Sale में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, इन सामानों में मिलेगी बंपर छूट

बैटरी
रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में LTE, WiFi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट लगा है. फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक कैरो और कैरेमल ग्रीन में आता है.

Trending news