Advertisement
trendingPhotos943210
photoDetails1hindi

Amazon Sale में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट, इन सामानों पर भी छूट

26 जुलाई को Amazon Prime Day Sale शुरू होने वाली है. इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. अमेजन प्राइम डे सेल में गैजेट, फर्नीचर से लेकर इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज पर भारी छूट मिलेगी. दो दिन की यह सेल Amazon Prime members के लिए है. अगर आप Prime member नहीं हैं तो इस सेल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप सेल शुरू होने से पहले इसका सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं. आप इसका सब्सक्रिप्शन एक दिन पहले ले सकते हैं और इसकी एक्सक्लूसिव डील का हिस्सा बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस सेल में किन मोबाइल पर छूट मिलेगी.

One Plus Nord2

1/5
One Plus Nord2

Amazon Prime Day Sale में One Plus Nord2 लॉन्च होगा. कस्टमर One Plus Nord2 Quiz में भाग ले सकते हैं और One Plus Nord2 स्मॉर्टफोन जीत सकते हैं.

Xiaomi Mi 11X 5G

2/5
Xiaomi Mi 11X 5G

Xiaomi Mi 11X 5G और Mi10i 5G भी प्राइम डे सेल में लॉन्च हो सकते हैं. Xiaomi रेडमी नोट 10 S भी डिस्काउंट रेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10, Redmi 9 और Redmi 9 पावर छूट के साथ मिल सकते हैं. 

Samsung Galaxy M

3/5
Samsung Galaxy M

वेबसाइट पर Samsung Galaxy M का टीजर अपडेट किया गया है. ऐसे में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. सैमसंग मोबाइल जैसे कि Galaxy M31s, Galaxy M51, Galaxy M31 और Galaxy M12 भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हो सकते हैं. 

होम अप्लायंशेज पर 65 फीसदी तक की छूट

4/5
होम अप्लायंशेज पर 65 फीसदी तक की छूट

Amazon Prime Day Sale में वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, स्मॉर्ट टीवी, एसी, Microwave ओवन और अन्य पर 65 फीसदी तक छूट मिलेगी. Amazon Prime Day Sale में इस बार रेडमी स्मॉर्ट टीवी को शामिल किया जाएगा. इसमें तीन हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसमें गोदरेज, सैमसंग और Whirlpool की वाशिंग मशीन लॉन्च हो सकती है. 

लैपटॉप में छूट

5/5
लैपटॉप में छूट

Amazon Prime Day Sale में HP Pavilion core i5 laptop 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी के साथ 66,990 रुपये का मिलेगा. Lenovo IdeaPad Slim 5 भी 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी  के साथ 66,990 रुपये का मिलेगा. सोनी का वायरलैस इयर हैडफोन 1,799 रुपये का मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़