iPhone 14 जैसा फोन ला रहा Realme! कीमत होगी 12 हजार से कम, फीचर्स देख कहेंगे- हाय, चकाचक है तू...
Advertisement
trendingNow11850278

iPhone 14 जैसा फोन ला रहा Realme! कीमत होगी 12 हजार से कम, फीचर्स देख कहेंगे- हाय, चकाचक है तू...

Realme 4 सितंबर को भारत में Realme C51 को लॉन्च करने वाला है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिल रही है. आइए जानते हैं Realme C51 की कीमत और फीचर्स...

 

iPhone 14 जैसा फोन ला रहा Realme! कीमत होगी 12 हजार से कम, फीचर्स देख कहेंगे- हाय, चकाचक है तू...

Realme ने घोषणा की है कि वो 4 सितंबर को Realme C51 को लॉन्च करने वाला है. इसके अलावा फोन के कैमरे और बैटरी के बारे में भी जानकारी दी है. अब कंपनी ने फोन की अवेबिलिटी का खुलासा फ्लिपकार्ट पर एक लिस्टिंग के माध्यम से बताया है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी मिल रही है. आइए जानते हैं Realme C51 की कीमत और फीचर्स...

Realme C51 Availability

कंपनी ने अभी तक नहीं बताया है कि फोन की सेल कब से शुरू होगी. लेकिन पुष्टि हो गई है कि फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा. इसके अलावा फोन को ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकेगा. लेकिन लॉन्चिंग 4 सितंबर को होगी. 

Realme C51 Specifications

कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि Realme C51 भारतीय बाजार में 50 मेगापिक्सल के एआई कैमरे, 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 5,000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा, साथ ही अन्य अनेक सुविधाएं भी शामिल होंगी.

इसके अलावा, यह स्मार्टफोन पहले ही ताइवान में लॉन्च हो चुका है, जिसके कारण इसकी मुख्य विशेषताएं पहले से ही जानी जा चुकी हैं. हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस के पीछे चलने वाले चिपसेट के नाम का पर्दाफाश नहीं किया है. 

बता दें, Realme C51 एक बजट स्मार्टफोन है. C-Series के अन्य मॉडल्स की तरह फोन में 'मिनी कैप्सूल' नाम का एक फीचर होगा. यह बिल्कुल डायनेमिक आईलैंड जैसा दिखेगा. इसके अलावा पीछे का कैमरा मॉड्यूल भी iPhone 14 जैसा दिखता है. 

Trending news