Jio ने लॉन्च किए 5G डेटा बूस्टर प्लान, कीमत 51 रुपये से शुरू, जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12324985

Jio ने लॉन्च किए 5G डेटा बूस्टर प्लान, कीमत 51 रुपये से शुरू, जानें डिटेल्स

Reliance Jio Data Booster Plan: रिलायंस जियो ने तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए हैं जो रोजाना 1GB या 1.5GB डोटा वाले प्रीपेड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं. इन बूस्टर प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के जैसी ही होगी.

Jio ने लॉन्च किए 5G डेटा बूस्टर प्लान, कीमत 51 रुपये से शुरू, जानें डिटेल्स

Reliance Jio: रिलायंस जियो भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है. देश में जियो यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए टैरिफ प्लान महंगा कर दिए. जियो ने 3 जुलाई से अपने सभी रिचार्ज प्लान के रेट्स बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक का इजाफा किया है. अब रिलायंस जियो ने तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान्स लॉन्च किए हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए हैं जो रोजाना 1GB या 1.5GB डोटा वाले प्रीपेड प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं. इन बूस्टर प्लान्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के जैसी ही होगी.

Jio ने नए 5G डेटा बूस्टर प्लान 
इन प्लान्स को जियो वेबसाइट पर ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड सेक्शन में देखा जा सकता है. तीनों डेटा बूस्टर प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है. लेकिन ये प्लान 479 रुपये और 1899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. सबसे सस्ता प्लान 51 रुपये वाला है, जिसमें 3GB 4G डेटा मिलता है. इसके बाद स्पीड घटकर 44kbps हो जाएगी. अगर आपके एरिया में 5G नेटवर्क अच्छी नहीं है तो 101 रुपये या 151 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इनमें अनलिमिटेड 5G के साथ 6GB और 9GB 4G डेटा भी मिलता है.

इन प्लान्स में 5G डेटा अनलिमिटेड है लेकिन जहां 5G नेटवर्क नहीं है वहां ये आपके 4G डेटा से खर्च होंगे. पहले जो 61 रुपये वाला प्लान था जिसमें 6GB डेटा मिलता था, वो अब बंद कर दिया गया है. जिनके पास रोजाना 2GB डेटा वाला प्लान है उन्हें जियो पहले से ही अनलिमिटेड 5G देता है. आप इन 5G डेटा बूस्टर प्लान्स को जियो वेबसाइट, My Jio ऐप, जियो स्टोर या रिटेलर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें Google Pay, Amazon Pay, PhonePe और PayTM जैसे UPI ऐप्स से भी रिचार्ज कर सकते हैं.

TAGS

Trending news