Samsung ने अचानक घटाई Galaxy A05s की कीमत, जानिए अब खरीदने के लिए कितना करने होगा Pay
Advertisement
trendingNow12101981

Samsung ने अचानक घटाई Galaxy A05s की कीमत, जानिए अब खरीदने के लिए कितना करने होगा Pay

पिछले साल अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s अब सस्ता हो गया है. पहले इसकी कीमत ₹14,999 थी, लेकिन अब आप इसे सिर्फ ₹12,999 में खरीद सकते हैं. यानी आपको पूरे ₹2,000 की बचत हो रही है.

Samsung ने अचानक घटाई Galaxy A05s की कीमत, जानिए अब खरीदने के लिए कितना करने होगा Pay

क्या आप कम बजट में एक अच्छा Samsung स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है. पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s अब भारत में ₹2,000 सस्ता हो गया है. यह एक किफायती स्मार्टफोन है जिसमें शानदार डिस्प्ले और दमदार Qualcomm प्रोसेसर है. पिछले साल अक्टूबर 2023 में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s अब सस्ता हो गया है. पहले इसकी कीमत ₹14,999 थी, लेकिन अब आप इसे सिर्फ ₹12,999 में खरीद सकते हैं. यानी आपको पूरे ₹2,000 की बचत हो रही है. ये स्मार्टफोन काले, हल्के हरे और हल्के बैंगनी रंगों में आता है.

Samsung Galaxy A05s specifications

Samsung Galaxy A05s फोन में 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है, साथ ही 6GB रैम भी है. इसमें 128GB स्टोरेज है जिसे बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है. मतलब अब स्टोरेज की चिंता भूल जाओ. यह किफायती Samsung फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी 6.7 इंच की डिस्प्ले फुल HD+ है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है.

इस दो सिम वाले स्मार्टफोन में तीन कैमरे पीछे लगे हैं. मुख्य कैमरा 50MP का है और बाकी दो कैमरे 2MP के हैं, जिनमें से एक गहराई और दूसरा करीब से फोटो खींचने के लिए है. सेल्फी लेने के शौकीनों के लिए भी 13MP का अच्छा कैमरा सामने दिया गया है.

आपकी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए फोन के किनारे एक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. साथ ही, एक मजबूत 5000 mAh की बैटरी इस डिवाइस को पॉवर देती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Samsung का दावा है कि Galaxy A05s एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकता है.

Trending news