Samsung का 7000mAh की पावरफुल बैटरी वाला धांसू फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च
Advertisement
trendingNow1739303

Samsung का 7000mAh की पावरफुल बैटरी वाला धांसू फोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च

Samsung एम सीरीज का एक नया फोन Galaxy M51 10 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन की खासियत इसकी 7000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप बड़ी बैटरी वाले फोन की तलाश में हैं, तो Samsung एम सीरीज का एक नया फोन Galaxy M51 10 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन की खासियत है कि इसमें 7000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है. इसे पहले ही जर्मनी में लॉन्च किया जा चुका है. उसी वर्जन को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लॉन्च से संबंधित टीजर को अमेजन इंडिया (Amazon India) पर जारी किया गया है.

  1. सैमसंग 10 सितंबर को लॉन्च करेगी गैलेक्सी एम 51
  2. इसे 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है
  3. फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है
  4.  

इस कोरियाई कंपनी ने हाल ही में Galaxy M31s फोन को भारत में लॉन्च किया है, जो 20,000 से कम की कीमत में एक बेहतरीन फोन है. अब सैमसंग Galaxy M51 फोन के जरिए वनप्लस नॉर्ड, रियलमी एक्स3 और रेडमी के20 प्रो जैसे फोन को टक्कर दे सकती है. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung इस फोन के ग्लोबल वर्जन को भारत में लॉन्च कर सकती है. यह फोन बड़ी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर, एडवांस्ड कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ आता है. Galaxy M51 स्मार्टफोन 6.7 इंच की full HD+ Super AMOLED Plus इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है.  इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर रन करता है. अगर कैमरा की बात करें, तो फोन के रियर पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं.

इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32M का कैमरा दिया गया है. फोन में 7000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें: आज होगा Samsung Galaxy Z Fold2 अनपैक, यहां जानें इस प्रोग्राम से जुड़ने का तरीका

कीमत
भारत में इस फोन की कीमत जर्मनी में लॉन्च हुए प्राइस के बराबर हो सकती है. जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 360 यूरो है. भारत के हिसाब से प्राइस देखें, तो यह 31,600 रुपये के करीब हो सकती है. यह कीमत 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की कीमत भारत में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. जर्मनी में इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है. फोन के लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. फोन को अमेजन और सैमसंग के ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है.

 

Trending news