Samsung लॉन्च कर रहा है जबरदस्त 5G Smartphone, धांसू बैटरी के साथ मिलेगा ये सब, जानें लॉन्च डेट और कीमत
Advertisement
trendingNow1990137

Samsung लॉन्च कर रहा है जबरदस्त 5G Smartphone, धांसू बैटरी के साथ मिलेगा ये सब, जानें लॉन्च डेट और कीमत

Samsung के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन का इंतजार करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि Samsung Galaxy M52 अमेजन पर लॉन्च होने जा रहा है. आइए इसकी लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.. 

Samsung Galaxy M52 | Photo Credit: Gizmochina

नई दिल्ली. Samsung एक ऐसा फोन निर्माता ब्रांड है जिसने साल दर साल अपनी क्वॉलिटी और कस्टमर सर्विस को बेहतर ही किया है. शायद यही वजह है कि बिजनेस में होने के इतने साल बाद भी लोग सैमसंग के स्मार्टफोन्स को पसंद करते हैं और नये फोन्स का इंतजार करते हैं. आपको बता दें कि सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन, Samsung Galaxy M52 इसी महीने Amazon पर लॉन्च होने जा रहा है और इस बात को खुद अमेजन ने कन्फर्म किया है. आइए इससे जुड़ी सारी बातें जानते हैं.. 

  1. Samsung Galaxy M52 को मिली लॉन्च डेट 
  2. 28 सितंबर को होगा लॉन्च 
  3. अमेजन से खरीदा जा सकेगा 

Samsung Galaxy M52 लॉन्च हो रहा है 

सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन अभी कुछ दिनों पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, अमेजन पर लिस्ट किया गया था और वहीं पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी किया गया. आपको बता दें, Samsung Galaxy M52 भारत में 28 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च ईवेंट की शुरुआत 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी. 

इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स 

अमेजन का कहना है कि 5G सेवाओं वाला यह स्मार्टफोन काफी पतला होगा और उसकी मोटाई केवल 7.4mm होगी. यह फोन 6.7-इंच के एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सेल के रेसोल्यूशन और 120Hz के डिस्प्ले रेट के साथ आ सकता है. 

ग्राहकों को Samsung Galaxy M52 में 6GB/8GB RAM और 128GB के इन्टर्नल स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर चलेगा और 5,000mAh की बैटरी और 25W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 

कैमरा की बात करें तो यह एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 64MP का मेन सेन्सर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेन्स और 5MP का मैक्रो लेन्स शामिल है. इसका पंच-होल डिजाइन वाला सेल्फी कैमरा 32MP का होगा. 

Samsung Galaxy M52 की कीमत 

आधिकारिक रूप से इसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन पोलैंड की एक वेबसाइट के हिसाब से यह फोन 1749 पोलिश ज्लॉटी (करीब 33 हजार रुपये) का पड़ सकता है. यह भी जानकारी सामने आई थी कि इसे ग्राहक ब्लैक, व्हाइट और ब्लू, तीन रंगों में खरीद सकते हैं. 

आपको बता दें कि 28 सितंबर को लॉन्च होने वाला यह 5G स्मार्टफोन पहले 19 सितंबर को लॉन्च होने वाला था लेकिन फिर सैमसंग ने इसका लॉन्च को डीले कर दिया. इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सही-सही लॉन्च के दिन ही पता चलेगा.

Trending news