Samsung AI Washing Machine: सैमसंग ने भारत में अपनी AI ईकोबबल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों की अपनी नई रेंज लॉन्च की है. इस वॉशिंग मशीन की मदद से लोगों के लिए कपड़े धोना और भी आसान हो जाएगा.
Trending Photos
Samsung AI Ecobubble Washing Machine: सैमसंग ने भारत में अपनी AI ईकोबबल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीनों की अपनी नई रेंज लॉन्च की है. वॉशिंग मशीनों की ये नई रेंज 11 किलो सेगमेंट में सबसे पहली है जो AI Wash, Q-Drive और Auto Dispense जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है. इस वॉशिंग मशीन की मदद से लोगों के लिए कपड़े धोना और भी आसान हो जाएगा. ये वॉशिंग मशीन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं. आइए आपको इन वॉशिंग मशीन के बारे में विस्तार से बताते हैं.
वॉशिंग मशीन की कीमत
सबसे पहले इन वॉशिंग मशीन की कीमत की बात कर लेते हैं. सैमसंग की नई ईकोबबल वॉशिंग मशीनों की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है. ग्राहक इन वॉशिंग मशीनों को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. सैमसंग ने इन नए मॉडलों पर 20 साल की वारंटी भी दी है.
वॉशिंग मशीन के खास फीचर्स
सैमसंग की इन वॉशिंग मशीन में Q-Bubble और QuickDrive टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी मदद से कपड़े धोना अब भी आसान हो जाएगा. साथ ही कपड़े धोने में कम समय लगेगा. क्यू बबल टेक्नोलॉजी ज्यादा पानी के साथ ड्रम को घुमाकर ज्यादा और ताकतवर बुलबुले बनाती है, जिससे डिटर्जेंट कपड़ों को जल्दी साफ कर देता है. वहीं, क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी वॉशिंग टाइम को 50% तक कम कर देता है.
AI Wash फीचर कपड़ों के वजन को समझता है और उसी हिसाब से पानी और डिटर्जेंट की मात्रा खुद से कम या ज्यादा कर देता है. ये कपड़ों की नरमी का भी पता लगाता है और धोने और सुखाने के समय को एडजस्ट कर देता है, जिससे कपड़े खराब नहीं होते. सैमसंग वॉशिंग मशीन की यह नई रेंज एक खास SpaceMax टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो बाहर से छोटी दिखने वाली मशीन के अंदर ज्यादा कपड़े धोने की जगह देती है. Ecobubble फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन रेंज का डिजाइन काफई आधुनिक है. वॉशिंग मशीन में पीछे की तरफ कंट्रोल पैनल हैं और ये ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी.
70% तक बचेगी बिजली
इस नई वॉशिंग मशीन में AI Ecobubble नाम की एक खास टेक्नॉलोजी है जो कपड़े धोने को बहुत आसान और ईको-फ्रेंडली बनाती है. ये टेक्नॉलोजी धुलाई के पानी में छोटे-छोटे बुलबुले बना देती है, जिससे कम गर्म पानी में भी गंदगी आसानी से निकल जाती है. इससे न सिर्फ 70% तक बिजली की बचत होती है बल्कि कपड़े भी 24% ज्यादा साफ होते हैं. एआई ईकोबबल टेक्नोलॉजी कपड़ों के प्रकार को पहचान कर उनके हिसाब से वॉश साइकिल सेट कर देती है, जिससे कपड़े खराब नहीं होते.